26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता-अनुशासन के बल पर पहली महिला आरआई बनी चंद्रकला, 1000 पुलिसकर्मियों का रखतीं है ध्यान

महिला दिवस पर विशेष  

2 min read
Google source verification
स्वच्छता-अनुशासन के बल पर पहली महिला आरआई बनी चंद्रकला, 1000 पुलिसकर्मियों का रखतीं है ध्यान

स्वच्छता-अनुशासन के बल पर पहली महिला आरआई बनी चंद्रकला, 1000 पुलिसकर्मियों का रखतीं है ध्यान

श्रीगंगानगर. स्वयं के जीवन में स्वच्छता व अनुशासन का लाभ व्यक्ति को जीवन में जरुर मिलता है। ऐसा ही पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकला के साथ हुआ। थाने में पोस्टिंग के दौरान साफ-सफाई व अनुशासन के जुनून ने उनको जिले की पहली महिला आारआई का पद तक पहुंचाया। जहां अभी तक पुरुषों का ही एकाधिकार चला आ रहा था।

झुंझुनूं की रहने वाली चंद्रकला वर्ष 2003 में पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई थीं। अपनी ड्यूटी के साथ ही उन्होंने आगे पढ़ाई जा रखी। उनको अपने घर हो या ड्यूटी स्थल सब जगह सफाई व अनुशासन शुरू से ही पसंद रहा। ड्यूटी के दौरान पढ़ाई कर पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए परीक्षा की तैयारी की और वे 2014 में उपनिरीक्षक बनी।

ट्रेनिंग के बाद उनको यहां जवाहरनगर थाने में ड्यूटी मिली। यहां भी अपने क्वार्टर, ऑफिस में साफ सफाई और अनुशासन में रहीं। स्वच्छता व अनुशासन के प्रति लगन को देखते हुए उनको पुलिस लाइन में पहली महिला आरआई का पद मिला। उनको जनवरी 2019 में इस पद पर लगाया गया।

इस पर लगने के कुछ ही दिन में पुलिस लाइन का पूरा मैनेजमेंट उन्होंने संभाल लिया। पुलिस लाइन में एक हजार पुलिसकर्मी है। जिनमें से केवल 70 महिला पुलिसकर्मी हैं। इन एक हजार पुलिसकर्मियों को लेकर लाइन में अनुशासन बनाए रखना चुनौती भरा कार्य रहा। लेकिन महिला होने के नाते उनको इसका लाभ भी मिला कि लाइन का अनुशासन पहले से बेहतर हुआ। इसके बाद यहां हर व्यक्ति के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया।

सबसे पहले उन्होंने पुलिस लाइन में स्वच्छता का अभियान चलाया और पुलिसकर्मियों को साथ लेकर सफाई कराई गई। खाली हुए स्थानों पर पौधरोपण कराया गया। यहां करीब पांच सौ पौधे लगाए गए। यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों परिवारों का ध्यान रखना। करीब साढ़े तीन सौ परिवारों के क्वार्टरों व आसपास स्वच्छता रखना आदि कार्य कराए गए।

महिलाओं से अपील

- पुलिस लाइन आरआई चंद्रकला ने महिला दिवस पर खासकर महिलाओं से अपील की है कि वे अपने बच्चों के प्रति जागरुक रहे और उनका पूरा ध्यान रखें। बच्चों के साथ ऐसा माहौल बनाए कि वे कोई भी बात अपनी मां के समक्ष रख सकें। जिससे होने वाली घटनाओं आदि से बचा जा सकता है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग