
demo pic
श्रीगंगानगर.
जॉर्डन हत्याकांड में पुलिस हर दिशा में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस व अंकित भादू के संगठन स्टूडेंट ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) से जुड़े पांच पदाधिकारियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार हुए युवकों को पाबंद किया गया है।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड के मामले में पुलिस लारेंस व अंकित भादू की गैंग से जुड़े युवकों व इनके संगठन सोपू से जुड़े युवकों की तलाश में जुटी है। इसके चलते पुलिस ने सोमवार रात को सोपू के श्रीगंगानगर के तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। वहीं मंगलवार को भी दो जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पांचों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया और आगे से इस संगठन से नहीं जुडऩे के लिए पाबंद किया है।
थाना प्रभारी कौशिक ने बताया कि पुलिस ने सोपू के जिलाध्यक्ष 23 जेड निवासी आशीष जग्गा पुत्र हरजिंद्र कुमार, पदाधिकारी नेतेवाला निवासी राकेश उर्फ राजवीर पुत्र बृजलाल, बींझबायला निवासी अश्वनी पुत्र शिव प्रकाश, सेतिया फॉर्म निवासी हरमीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, राजांवाली पंजाब निवासी जेपीन्द्र कुमार पुत्र विष्णुदत्त शामिल हैं। इनको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया।
परिजनों से की समझाइश
पुलिस ने बताया कि सोपू से कई नाबालिग भी जुड़े हुए हैं। इनको भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है और उनके परिजनों को बुलाकर इस संगठन से जुड़े होने की जानकारी दी गई। इस पर परिजनों ने कहा कि उनको इस बारे में पता ही नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भविष्य में इस संगठन से नहीं जुडऩे से बच्चों को रोकने की हिदायत दी है। अधिकारियों ने कहा कि यदि दोबारा ये लोग संगठन से जुड़े तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कम उम्र व नाबालिगों को फंसाते हैं जाल में
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर कम उम्र व नाबालिगों को ग्लैमर दिखाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनको संगठन से जोड़कर उनको पदाधिकारी बना दिया जाता है। इसके बाद इनको किसी काम के लिए कहा जाता है। कम उम्र के युवक सही व गलत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं।
Published on:
05 Jun 2018 09:39 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
