
उडऩदस्ता दल ने जब्त किए करीब साढ़े 12 लाख रुपए...लेकिन सब लौटाए
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). चुनाव के मद्देनजर गठित उडऩदस्ता दल (एफएसटी) ने पिछले डेढ़ माह के दौरान स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल नौ कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े 12 लाख रुपए जब्त किए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सारी राशि संबंधित को लौटाई जा चुकी है। वहीं, स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को किसी प्रकार की नकदी हाथ नहीं लगी।
जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने पर 9 अक्टूबर को नौ उडऩदस्ता दल (एफएसटी) सक्रिय हुए। तीन-तीन दलों की 24 घंटे तक चल रही ड्यूटी के दौरान अब तक हुई नौ कार्रवाइयों में कुल 12 लाख 33 हजार 800 रुपए जब्त किए गए। चुनाव कार्मिकों से मिली जानकारी अनुसार ये सारी राशि संबंधित को वापस भी लौटाई जा चुकी है। उधर, उडऩदस्ता दलों के अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक नकद राशि होने पर जब्ती की कार्रवाई हुई। वहीं, जिला मुख्यालय पर गठित तीन सदस्यीय अपील समिति के समक्ष जब्त की गई राशि जायज होने व चुनावी कार्य में उपयोग नहीं करने संबंधी साक्ष्य पेश करने पर इसे अपीलकर्ता राशि लौटा दी गई। उधर, 30 अक्टूबर को नौ स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात कर नाकाबंदी शुरू की गई लेकिन अभी तक एसएसटी ने कोई राशि जब्त ही नहीं की।
-----------------------------
पदमपुर एरिया में हुई सर्वाधिक कार्रवाई
जानकारी अनुसार एफएसटी की ओर से पिछले डेढ़ माह में हुई नौ में से सात कार्रवाइयां पदमपुर क्षेत्र में हुई। वहीं दो कार्रवाई श्रीकरणपुर क्षेत्र में हुई। इसमें प्रभारी रामजस के नेतृत्व में तीन कार्रवाइयों में तीन लाख दो हजार रुपए, जगमीत सिंह के नेतृत्व में तीन कार्रवाईयों में पांच लाख 13 हजार आठ सौ, परमवीर सिंह के नेतृत्व में दो कार्रवाईयों में तीन लाख 46 हजार व बंसी लाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 72 हजार रुपए जब्त किए गए।
Published on:
23 Nov 2023 02:20 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
