20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे और ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित

श्रीगंगानगर. मावठ का दौर थमे तीन दिन हो गए। लेकिन इससे उपजी ठंड का असर कम नहीं हुआ। मावठ के बाद जनजीवन को प्रभावित करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी इलाका कोहरे के आगोश में रहा। धूप के दर्शन शाम को हुए परन्तु इसमें ठंड से ठिठुरते आमजन को राहत देने लायक गर्माहट नहीं थी। घने कोहरे से यातायात भी प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी की बसें देरी से यहां पहुंच रही है। सुबह जल्दी जाने वाली बसें भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची।

2 min read
Google source verification
कोहरे और ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित

कोहरे और ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित

श्रीगंगानगर. मावठ का दौर थमे तीन दिन हो गए। लेकिन इससे उपजी ठंड का असर कम नहीं हुआ। मावठ के बाद जनजीवन को प्रभावित करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन भी इलाका कोहरे के आगोश में रहा। धूप के दर्शन शाम को हुए परन्तु इसमें ठंड से ठिठुरते आमजन को राहत देने लायक गर्माहट नहीं थी। घने कोहरे से यातायात भी प्रभावित हुआ है। लंबी दूरी की बसें देरी से यहां पहुंच रही है। सुबह जल्दी जाने वाली बसें भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची।

कोहरा इतना घना था कि दस कदम दूर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। सुबह-सुबह सडक़ों पर वाहन रेंगते हुए नहर आए। दुर्घटना से बचने के लिए चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। कोहरे का असर सुबह दस बजे तक बना रहा। उसके बाद यह थोड़ा कम हुआ तभी सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी। कोहरे के कारण दिल्ली और जयपुर सहित अन्य शहरों से यहां आने वाली लंबी दूरी की बसें देरी से पहुंची। सुबह यहां से जाने वाली बसें भी अपने गंतव्य तक देरी से पहुंची।

मावठ के बाद सर्दी का असर बढ़ा है। मंगलवार को दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया या फिर देर तक रजाइयों में दुबके रहे। चिकित्सकों का कहना है कि विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में घर में रहना चाहिए क्योंकि उन्हें सर्दी की चपेट में आने का खतरा ज्यादा रहता है। कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, सो बच्चों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
-------------------

असर अभी कई दिन रहेगा---------------

सर्दी का असर अभी मकर संक्रांति तक रहेगा। इससे पहले राहत के आसार नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मकर संक्रांति से पहले बरसात के भी आसार हैं। उसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। मावठ के कारण फसलों को पर्याप्त पानी मिल चुका है इसलिए पाला मारने जैसी आशंका नहीं है। कोहरे से भी फसलों को फायदा ही होगा।