
सीमा पर मिले अज्ञात लोगों के पैरों के निशान, मौके पर पहुंचे अधिकारी, शुरू की जांच
यहां के चक 23 केडी बॉर्डर पर अज्ञात व्यक्तियों के पैरों के निशान मिलने के बाद से बीएसएफ और पुलिस सतर्क को गई है। बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को रात को सीमा की निगारानी के दौरान ये पैरों के निशान दिखाए दिए। इसकी सूचना बीएसएफ ने उच्च अधिकारियों को दी है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र की जांच और तलाशी अभियान शुरू किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रजीत पोस्ट पर पिलर संख्या 395 पर दो व्यक्तियों के पैरों के निशान भारतीय सीमा में देखे गए। जीरो लाइन तार बन्दी के उस तरफ भी दो व्यक्तियों के पैरों के निशान सहित पाइप खीचने के निशान दिखाई दिए है।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप आीक्षक सहित सीआई अमरजीत चावला और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और स्थिति देखी। सीआई चावला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद हैं।
Published on:
30 Apr 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
