
fraud by chintu wadhwa money in crores
श्रीगंगानगर
प्रोपर्टी में निवेश दिखाकर करीब तीन सौ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामलों में आरोपित चिंटू उर्फ राजेन्द्र वधवा को शुक्रवार को एक प्रकरण में जमानत मिल गई जबकि दूसरे प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर लिया। जिस प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर पिछले तीन दिन तक कोतवाली पुलिस ने रिमांड हासिल किया था, उसमें परिवादी के साथ राजीनामा होने के कारण अदालत ने जमानत दे दी लेकिन एक और पूर्व में दर्ज ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि रायसिंहनगर निवासी राजेश कुमार ने कोतवाली के सामने निर्माणाधीन मॉल में एक दुकान 21 लाख 50 हजार रुपए में खरीदी थी लेकिन यह दुकान अन्य किसी को बेचान कर दी। यह राशि उसने चिंटू वधवा और उसके सहयोगी लोगों को दी थी। इस मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के दागी अफसरों की सीबीआई से जांच कराने की मांग
राजस्थान पत्रिका के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित समाचार'चिंटू वधवा को वीआईपी सुविधा देने की शिकायत पर खलबलीÓ पर मंच के युवाअेां ने नगर परिषद से लेकर एसपी ऑफिस तक रोष मार्च निकाला। युवा विकास मंच के अध्यक्ष वार्ड नं. 5 के पार्षद सलीम अली चोपदार के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर शहर के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोपित चिंटू वधवा की पुलिस से साठ-गांठ व भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में चोपदार ने बताया है कि पिछले कई माह पूर्व आरोपित चिंटू वधवा के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हुए। इसके बाद आरोपी फरार रहा। फरार होने के बाद से लेकर गिरफ्तार होने तक आरोपी कई पुलिस अफसरों के संपर्क में था। रिमांड के दौरान आरोपी चिंटू को पुलिस कस्टडी में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। यह मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने लीपापोती की कोशिश कर रही है। इस मौके पर पर कानूनी सलाहकार राधेश्याम गोयल, भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री कुलविंद्र सिंह, आशीष कंधारी, सोनू अनेजा, चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा संघ अध्यक्ष तनवीर कौर, छात्र संघ अध्यक्ष मधू अम्बेडकर, छात्र नेता प्रदीप मटोरिया, अधिवक्ता अजय वाल्मीकि, अनिल कुमार आदि शामिल थे।
Published on:
24 Dec 2016 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
