
demo pic
श्रीगंगानगर.
सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट के बावजूद ढाई हजार से अधिक रोगी एकाएक गायब कैसे हो गए, यह सवाल जांच दल के लिए पहेली बन गया है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच दल ने राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रत्येक महीने एडमिट होने वाले रोगियों और उपचार के बाद डिस्चार्ज होने के बाद जमा होने वाले दस्तावेजों को खंगाला भी है, लेकिन पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। राजकीय जिला चिकित्सालय में भामाशाह स्वास्थ्य योजना में गत अठारह माह में 4200 रोगी एडमिट होने के संबंध में ऑनलाइन एंट्री हुई थी, लेकिन इस अवधि में 2800 रोगी चिकित्सालय परिसर से गायब हो गए, जबकि इन रोगियों में करीब 2600 से अधिक ऐसे रोगियों के प्राइवेट हॉस्पिटल से ऑपरेशन या उपचार होने की बात सामने आई है। इन रोगियों का उपचार कैसे-कैसे हुआ है, उनसे संबंधित दस्तावेजों का चिकित्सालय के साथ-साथ प्राइवेट नर्सिंग होम्स के भामाशाह स्वास्थ्य योजना में ऑनलाइन एंट्री से मिलान से किया जा रहा है।
रोगियों की बनाई जा रही है सूची
जांच दल के समक्ष अब यह सवाल है कि सरकारी अस्पताल से इन रोगियों को ले जाने वाले बड़ी संख्या में वहां लपके आए या चिकित्सा कर्मी खुद ही लपके बन गए थे? इन रोगियों को प्राइवेट नर्सिंग होम्स में बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का सब्जबाग दिखाया गया था। ऐसे बाहरी और अंदरुनी लपकों की पहचान के लिए जांच दल ने कई चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक भी लिया है। जिला चिकित्सालय के आसपास चार नर्सिंग होम्स में इन रोगियों का उपचार होने की बात प्राथमिक स्तर पर सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। डेढ़ साल में हुई प्रत्येक एंट्री को जांचा जा रहा है और संबंधित रोगियों की सूची बनाई जा रही है।
कल आएगा राज्य स्तरीय जांच दल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरेश बंसल ने बताया कि इस मामले में पूरे जिले में अब जांच की जाएगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नवीन महाजन ने भामाशाह स्वास्थ्य योजना के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है। यह जांच दल डिप्टी डायरेक्टर डा. संदीप अग्रवाल की अगुवाई में सोमवार को जिला मुख्यालय पर आएगा। डॉ. बंसल ने बताया कि टीम को पूरे जिले के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिंग होम्स में भामाशाह स्वास्थ्य योजना से जुड़े लाभान्वितों की जांच के लिए अधिकृत किया है।
Published on:
29 Jul 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
