30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से दीपावली तक गोल बाजार व दयानंद मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

- बाजार में सुबह 8 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद

less than 1 minute read
Google source verification
आज से दीपावली तक गोल बाजार व दयानंद मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

आज से दीपावली तक गोल बाजार व दयानंद मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

दीपावली के तीन दिवसीय त्योहार को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजार गोल बाजार व दयानंद रोड के चारों तरफ डायर्वजन रहेगा। इसके अलावा बाजारों में सुबह आठ से रात दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।


दीपावली पर्व को लेकर सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, यातायात प्रभारी रमेश कुमार सर्वटा की ओर से व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, हरिओम लूथरा, सुरेन्द्र कुमार गर्ग, प्रवीण स्वामी, नरेन्द्र चौधरी, जसवंत सिंह धींगड़ा, बाबूलाल जैन, महेन्द्र कुमार मेहता, अश्विन मिड्ढा, रमेश मिड्ढा, भीमराज डाबी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों से संयुक्त रूप से बैठक कर यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय किया है कि दीपावली पर मुख्य बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सही संचालन को लेकर तीन दिन तक गोल बाजार, दयानंद मार्ग के चारों तरफ डायर्वजन रहेगा। दुपहिया व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। भारी वाहनों का सुबह आठ से लेकर रात दस बजे प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। बाजार में सामान लोडिंग व अनलोडिंग का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। अन्य समय पाबंदी रहेगी।


यहां रहेगा नो-पार्किंग जोन
- दीपावली पर तीन दिन तक शहर में राधेश्याम कोठी रोड, उधम सिंह चौक से भाटिया पंप, मटका चौक से बीरबल चौक तक रविन्द्र पथ, गंगासिंह चौक से टी-पाइंट लक्कड मंडी तक नो-पार्किंग जोन रहेगा।


वाहनों की पार्किंग यहां होगी
- शहर में बाजार आने वाले लोगों के लिए मटका चौक स्कूल में पार्किंग होगी। भगत सिंह चौक से मटका चौक तक मुख्य सडक़ के दोनों तरफ भी पार्किंग रहेगी। पब्लिक पार्क में भी पार्किंग रहेगी। गोदारा कॉलेज के पास भी पार्किंग रहेगी।

Story Loader