
श्रीगंगानगर. नगर परिषद ने शहर के बड़ा बाजार मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नौटंकी की है। पूरी तरह से दोनों साइड में अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

सुबह नौ से 11.30 बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह एक बार परिषद अमला ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो कई दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

इस पर उपखंड अधिकारी यशपाल आहुजा को कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट लगा रखा था और पुलिस जाब्ता तक तैनात कर दिया।

परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तो कुछ जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और परिषद को कहा कि दुकानदार खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। दुकानदारों ने कहा कि दो व्यक्तियों की आपस में लड़ाई है।
