20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के भांजे को फोन पर गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी

- सदर थाने में कराया गया मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
विधायक के भांजे को फोन पर गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी

विधायक के भांजे को फोन पर गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी

गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे को गैंगस्टर की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले के मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।


पुलिस ने बताया कि विधायक के भांजे सुनील पहलवान ने सदर थाने में शनिवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार को मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अनमोल बिश्नोई बताया और धमकी दी कि हमारे आदमियों की खिलाफ मत करो, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा।

इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। वहीं थाने में गैंगस्टर के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फोन करने वाले की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। इस मामले की जांच थाना प्रभारी बलवंतराम कर रहे हैं।


10 अक्टूबर भी एक व्यापारी को दी थी धमकी
- दस अक्टूबर को भी जवाहरनगर निवासी व्यापारी रवि शंकर गुप्ता के मोबाइल पर पुर्तगाल के फोन कोड के नंबर से वाट्सएप कॉल व मैसेज आए। फिर फोन आया और कहा कि मैं अनमोल हूं। यदि कॉल नहीं किया तो मार दिया जाएगा। कॉल व मैसेज स्पेन के मोबाइल कोड नंबर से आए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, फिरौती वसूलने व साजिश आदि का मामला दर्ज किया था।


लॉरेंस का भाई है अनमोल बिश्नोई
- पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी अनमोल बिश्नोई के नाम से फोन किए जाते रहे हैं। कुछ माह पहले शहर में अस्पताल गु्रप को धमकी देने व प्रतिष्ठानों पर फायर करने, एक अन्य व्यापारी को धमकी देने के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस की ओर से अनमोल के साथियों को गिरफ्तार किया था।

साधुवाली में पुलिस टीम पर फायर करने के मामले में भी फायर किया, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ था। जबकि दो आरोपी पुलिस ने दबोच लिए थे। कुछ माह पहले पकड़े गए कुछ आरोपियों ने अनमोल की ओर से अपने गुर्गों को भेजकर फायर कराए जाना भी स्वीकार किया था।