
SriGanganagar इलाके में गूंजे गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे
श्रीगंगानगर. रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को इलाके में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज रही। घरों से लेकर मंदिरों तक देवा के देव गणपति महाराज को रिझाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया। कोरोनाकाल के दो साल बाद मंदिरों में काफी भीड़ रही। सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में धोक लगाने का दौर चला। बुधवार को भारी उमस और गर्मी ने श्रद्धालुओं के पसीने छुड़ाए।
सूरतगढ़ रोड पर गांव नेतेवाला में श्रीगणेश मंदिर में मेले जैसा उत्साह देखने को मिला। सड़क किनारे विभिन्न दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई। कोई प्रसाद बेच रहा था तो कई खिलौने। ग्रामीण महिलाओं ने वहां नमकीन पकौड़े, जलेबी, गोल गप्पे, भेल पूरी का स्वाद चखा तो बच्चों ने विभिन्न प्रकार से आए खिलौने को खरीदने के लिए जिद़द की। मंदिर परिसर में भीड़ रोकने के लिए बैरीकेट्स बनाए गए। श्रद्धा और उमंग का दौर इतना अधिक था कि वहां गांव के सेवादारों की टीम हर श्रद्धालु को धोक लगाने का समय दे रहे थे।
इधर, घरों में गणपति बप्पा को विराजने के लिए लोगों ने हनुमानगढ़ रोड पर सजी दुकानों पर मंगलवार को दिन भर गणपति की प्रतिमा खरीदने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। घरों में विधिवत पूजा पाठ किया गया। गणेश चतुर्थी पर विराजे गजानन नौ दिन तक भक्तों के घर रहेंगे। दसवें दिन अगले साल फिर आने का वादा करते हुए बप्पा विसर्जन को तैयार हो जाएंगे। इस बार गणपति विसर्जन की तारीख 9 सितम्बर है।
महाराष्ट्र का यह प्रमुख पर्व अब श्रीगंगानगर में भी मनाया जाने लगा है। एक समय था जब शहर में रहने वाले मराठी परिवार गणपति की पूजा कर विसर्जन करते थे। अब तो घर-घर गणपति को विराजित कर विसर्जन की परम्परा का निर्वाह किया जाने लगा है। घरों में विराजित गणपति की दस दिन तक खूब आवभगत होगी।
हनुमानगढ़ रोड स्थित बालाजी धाम के पास मनोकामना सिद्धि गणेश मंदिर में चार दिवसीय गणेशोत्सव का समापन बुधवार को होगा। मंदिर में गणपति का अखंड कीर्तन जारी है।
मंदिर के संस्थापक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हुई। लोग मंदिर में गणपति के दर्शन के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे है। सेतिया फार्म स्थित हाथी वाले गणेश मंदिर में गणेशोत्सव तीन सितम्बर तक चलेगा। बुधवार को सुबह गजानन का दुग्धाभिषेक किया गया। पुजारी लक्ष्मीनारायण व शिवनारायण मिश्र और पं. ओमप्रकाश शास्त्री ने विशेष पूजा-अर्चना करवाई। इधर, पुरानी आबादी श्री शिव गणेश मंदिर में बुधवार सुबह लोगों की आवाजाही रही। इस मंदिर में स्थापित सिदिध विनायक की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही लोगों की आवाजाही अधिक होने पर मंदिर प्रबंध समिति ने बैरीकेटस लगाए।
Published on:
31 Aug 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
