
श्रीगंगानगर. सादुलशहर क्षेत्र गांव बनवाली की ढाई साल की बालिका की संदिग्ध परििस्थतियों में जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, परिजनों ने डिप्थीरिया रोग से ग्रस्ति होने पर उसे पहले बीकानेर भर्ती कराया लेकिन तबयीत नाजुक हुई तो उसे जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम दृष्टया इससे इनकार कर दिया। हालांकि पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीएमएचओ ने जांच टीम गठित कर दी गई है।
परिजनों ने सीएमचओ को दी गई शिकायत में बताया कि बनवाली गांव के रामकुमार की ढाई साल की बेटी लक्षिता लक्षिता को जब बुखार हुआ और उसने अचानक खाना-पीना बंद कर दिया। उसका निजी चिकित्सकों से उपचार कराया लेकिन आराम नहीं मिलने पर उसे श्रीगंगानगर में लेकर गए। वहां से उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक्स में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने डिप्थीरिया की बीमारी पुष्टि कर गंभीरता को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया।जहां जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में तीन दिन इलाज के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। परिजन शनिवार सुबह बच्ची का शव लेकर गांव पहुचें और दोषियों पर कार्रवाई के लिए सीएमचओ को फरियाद दी। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में परीक्षण के लिए पहुंचे। बीसीएमएचओ जानकारी जुटाई ओर एसडीएम के निर्देशन में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर उचित कार्रवाई करने का परिजनों को भरोसा दिलाया।
परिजन बोले, ऑनलाइन में दर्शाया, हकीकत में नहीं
जिले में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम दृष्टया से इनकार किया है। परिजनों का कहना है कि टीकाकरण नहीं होने से यह रेाग इस बच्ची में पनपा। परिजनों का आरोप है कि पीएचसी में कार्यरत एएनएम ने कभी टीका उपलब्ध नहीं होने व कभी खुद के छुट्टी पर होने का बहाना बनाकर टीकाकरण नहीं किया। ऑनलाइन पीसीटीएस पोर्टल पर टीकाकरण हुआ होना दर्शाकर अपना रिकॉर्ड पूरा कर लिया ।लेकिन हकीकत में टीकाकरण नहीं गया। नतीजतन लक्षिता डिप्थीरिया से ग्रसित हो गई ओर इस लापरवाही ने बालिका की जिंदगी छीन ली।
टीकाकरण में कोई कोताही नहीं बरती
इस बीच, सीएमएचओ डा. अजय सिंगला ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत पर प्रथम दृष्टया इस गांव में टीम भेजी गई। वहां ऑनलाइन टीकाकरण हुआ था, इसी परिवार के तीन अन्य बच्चों को उसी दिन भी टीकाकरण किया गया था। इसकी रिपोर्ट आ चुकी है। जब लापरवाही बरती होती तो अन्य बच्चों का भी टीकाकरण नहीं हुआ होता। डिप्थीरिय रोग से मौत होने का दावा परिजनों ने किया है। इस संबंध में जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती इस बच्ची के स्वास्थ्य संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही पुष्टि हो सकेगी।
टीम गठित,तीन दिन में सौंपेगे जांच रिपोर्ट
सीएमएचओ ने बताया कि बच्ची की मौत हमारे लिए गंभीर विषय है।परिजनों की ओर से दी गई फरियाद पर हकीकत पता करने के लिए सादुलशहर एसडीएम रवि के निर्देशन में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम में तहसीलदार,आरसीएचओ व बीसीएमएओ को शामिल किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि टीम 72 घंटो में जांच कर रिपोर्ट देंगे।जिसके बाद मामले में दोषी पाए गए कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
02 Jun 2025 12:49 am
Published on:
02 Jun 2025 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
