23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपन बोर्ड दे रहा,घर बैठे 10 वीं-12वीं पास करने का मौका

-पढ़ाई छोड़ चुके किसी भी उम्र के विद्यार्थियों के लिए राहत.. -27 जून से आवेदन शुरू, चार महीने चलेंगे

2 min read
Google source verification
ओपन बोर्ड दे रहा,घर बैठे 10 वीं-12वीं पास करने का मौका

ओपन बोर्ड दे रहा,घर बैठे 10 वीं-12वीं पास करने का मौका

ओपन बोर्ड दे रहा,घर बैठे 10 वीं-12वीं पास करने का मौका

-पढ़ाई छोड़ चुके किसी भी उम्र के विद्यार्थियों के लिए राहत..

-27 जून से आवेदन शुरू, चार महीने चलेंगे

श्रीगंगानगर.आमतौर पर विभिन्न कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों सहित कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने के लिए स्टेट ओपन बोर्ड एक अच्छा अवसर दे रहा है। इस कड़ी में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू हो रहें हैं। ये आवेदन अलग-अलग लेट फीस के साथ करीब 4 माह तक चलेंगे। बोर्ड ने बीते 2 सालों से छात्राओं को परीक्षा शुल्क से पूर्णतया छूट दी थी। महिला अधिकारिता निदेशालय और राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से किए गए एमओयू के मुताबिक इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के तहत शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से प्रवेश शुल्क, पुन: प्रवेश शुल्क, आंशिक प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक शुल्क और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया था। गत वर्ष जिलेभर से करीब तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ओपन बोर्ड से परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था।

-छात्र-छात्राओं को अधिकतम दो विषयों में मिलेगी टीओसी
यदि किसी छात्र-छात्रा ने अन्य किसी बोर्ड से 10 वीं और 12वीं में कुछ विषय पास किए हैं तो वह शेष विषयों की परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दे सकता है। लेकिन इसके लिए उसे सौ रुपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। इसमें आरबीएसई और सीबीएसई दोनों बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। इसके साथ-2 अतिरिक्त विषयों का चयन करने पर 10 वीं के लिए 280 रुपए प्रति विषय तथा 12 वीं के लिए 340 रुपए प्रति विषय शुल्क देना होगा।

-10 वीं में 14 और 12 वीं में 15 वर्ष न्यूनतम आयु

स्टेट ओपन बोर्ड से दसवीं में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा 12वीं में परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। दसवीं के लिए सामान्यत: 1450 व 12 वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इसमें आरक्षित श्रेणियों को 225 रुपए की छूट प्रदान की जाती है। इसके साथ ही 120 रुपए प्रायोगिक परीक्षा वाले विषय तथा 50 रुपए आवेदन पत्र अग्रेषण व 30 रुपए ऑनलाइन चार्ज को भी सम्मिलित किया जाता है। इन कक्षाओं में पंजीयन राज्यभर के किसी भी संदर्भ केंद्र पर करवाया जाता है।

ये हैं आवेदन की तिथियां
स्ट्रीम-2 में पंजीयन की तिथियां

1. 27 जून से 15 जुलाई - बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 16 जुलाई से 29 जुलाई - 250 रुपए विलंब शुल्क

स्ट्रीम-1 में पंजीयन की तिथियां

1. 27 जून से 16 अगस्त - बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 17 अगस्त से 1 सितंबर - 250 रुपए विलंब शुल्क

3. 2 सितंबर से 15 सितंबर - 350 रुपए विलंब शुल्क
4. 16 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022 तक - 500 रुपए विलंब शुल्क

स्टेट ओपन बोर्ड के स्ट्रीम वन और टू के ऑनलाइन आवेदन 27 जून से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए राज्य के सभी संदर्भ केंद्रों पर एक समान शुल्क निर्धारित है। विद्यार्थियों को आरएसओएस की वेबसाइट पर विषयों और फीस की जांच करने के बाद केवल संदर्भ केंद्र पर ही फॉर्म भरना चाहिए।

-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी सहायता केंद्र,श्रीगंगानगर

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग