4173 विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर चश्मे वितरित किए
विधायक कोटे से हॉल मय कक्षा-कक्ष का शिलान्यास
श्रीगंगानगर. जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्याथियों की स्क्रीनिंग कर इस दौरान मिली 16 बीमारियों में चार बीमारियों को चिन्हित कर एक मिशन के तौर पर इनका उपचार किया जा रहा है। अगले चरण में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की जांच करवार उन्हें उपचार की सुविधा दिलवाई जाएगी। साथ ही 5473 विद्यार्थियों की जांच कर 4173 विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर उपचार व चश्मा वितरित की गई। छह बच्चों की सर्जरी की गई। जिला कलक्टर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक श्रीगंगानगर में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। साथ ही विधायक एवं जिला कलक्टर ने 10 विद्यालयों को एलइडी टीवी और स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत 118 बालिकाओं को चश्मे वितरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय की बेटी जसप्रीत व एक अन्य बेटी ने कहा कि इस विद्यालय में 12 सौ से अधिक बेटियां अध्ययन कर रही है लेकिन विद्यालय भवन निर्माण के लिए बड़े बजट की बाट जो रहा है।
विद्यालय में हॉल मय कमरा व कक्षा-कक्षा का शिलान्यास
इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर स्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने विधायक कोष से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर में हॉल मय कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस निर्माण कार्य पर 11.50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस मौके पर गौड़ ने विधायक कोटे से 3 कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की तथा कहा कि विद्यालय में मरम्मत कार्य के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस मौके पर उन्होंने बेटियों को पढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।
विद्यालयों को एलइडी टीवी दिए
इस अवसर पर 10 विद्यालयों को एलइडी टीवी और स्वस्थ गंगानगर मिशन के तहत 118 बालिकाओं को चश्मे वितरित किए गए। साथ ही सूरतगढ, गंगानगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर ब्लॉक के विद्यार्थियों को चश्मे वितरण के लिए संबंधित सीबीईओ को दिए गए।
कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी
इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएस प्रतीक जुईकर, कार्यवाहक सीडीइओ दिनेश कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेश कांत शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ.मुकेश मेहता, समसा के एडीपीसी अरविंदर सिंह,सीबीइओ सुनील भाटिया,पार्षद प्रदीप चौधरी, प्राचार्य नरेश शर्मा, रंजना सेठी, धर्मेन्द्र चौधरी व डॉ.सुभाष कुमार ने दंत रोग से संबंध में विस्तृत जानकारी। मंच संचालन कृष्ण कुमार व भावना ने किया।