
प्रस्तुतियों में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक
श्रीगंगानगर. राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से जवाहर नगर स्थित इंदिरा वाटिका में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। कलाकारों ने एक से बढकऱ एक नृत्य प्रस्तुतियां पेश करते हुए राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति और गौरवशाली कला को साकार किया।
विधायक राजकुमार गौड़, एडीएग प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद मसक वादन की प्रस्तुति मंगला राम भील और उनकी टीम ने दी। किंग्स स्नेपर डांस ग्रुप ने राजस्थानी लोक नृत्य ’आयो रे शुभ दिन आयो‘ के माध्यम से राजस्थान दिवस का स्वागत किया। पर्यटन विभाग की ओर से मयूर नृत्य और राजस्थानी लोकगीत सहित शहर के निजी स्कूलों के बच्चों ने कालबेलिया लोक नृत्य और शास्त्रीय कत्थक नृत्य, घूमर लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, नटराज नृत्य शक्ति ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य, नगर परिषद की ओर से चंग धमाल की प्रस्तुतियां दी गईं।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख चौराहों की सजावट करते हुए लाइटिंग की व्यवस्था की गई, जबकि स्काउट गाइड की ओर से रंगोली बनाते हुए सभी को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर, एडीएम उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. हरीतिमा, एसीईओ मुकेश बारेठ, आयुर्वेद विभाग के डीडी हरिन्द्र दावड़ा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, पर्यटन विभाग बीकानेर के पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, हंसराज यादव, विजय कुमार, प्रीतिबाला गर्ग सहित अन्य लोग शामिल हुए। इससे पूर्व सुबह मैराथन का आयोजन किया गया और अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Published on:
31 Mar 2022 12:00 am

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
