24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

gold and silver: सोना चांदी स्थिर, नरमा इकलौती दस हजारी जिंस

श्रीगंगानगर. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना 24 कैरेट 54,300, 22 कैरेट 52,100 और चांदी 73,000 रुपए प्रति किलो बिकी। वहीं, कृषि जिंसों में नरमा इकलौती दस हजारी बना हुआ है। जिला मुख्यालय सहित मंडियों में नरमा प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए से ज्यादा बिका।

2 min read
Google source verification
gold and silver: सोना चांदी स्थिर, नरमा इकलौती दस हजारी जिंस

gold and silver: सोना चांदी स्थिर, नरमा इकलौती दस हजारी जिंस

silver and gold : श्रीगंगानगर. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी silver and gold के भाव स्थिर रहे। सोना 24 कैरेट 54,300, 22 कैरेट 52,100 और चांदी 73,000 रुपए प्रति किलो बिकी। वहीं, कृषि जिंसों में नरमा american cotton इकलौती दस हजारी बना हुआ है। जिला मुख्यालय सहित मंडियों में नरमा प्रति क्विंटल 10 हजार रुपए से ज्यादा बिका।


wheat rate : नई धानमंडी में सोमवार को कृषि जिंसों की नीलामी हुई। भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2210-2218, गेहूं मिल दड़ा 2171-2208, जौ 2100, ग्वार नया guwar 5566-5885, ग्वार पुराना 5831-5916, चना 4525-4671, सरसों नई 6231-6902, मूंग 5550-6905, नरमा 9050-10451 रुपए। सादुलशहर. गेहूं 2176, गेहूं (1482) 2313, सरसों (नई) 6825, जौ 2176, मूंग 6851, नरमा 10401, कपास 7501, ग्वार 5801, ग्वार (पुराना) 4999, चना 4784 रुपए। केसरीसिंहपुर. ग्वार 5200- 5800, नरमा 9500-10521, सरसों 6200-6900 रुपए। सूरतगढ़. नरमा 10475, ग्वार 5816, सरसों 6600 रुपए।

hanumangarh mandi : हनुमानगढ़ मंडी समिति
भादरा-ग्ïवार 5603, मूंग व्यापारी 6073 रुपए। गोलूवाला- गेहूं व्यापारी 1980, सरसो व्यापारी 6745, ग्ïवार 5400, नरमा व्यापारी 11000, मूंग व्यापारी 6500 रुपये। हनुमानगढ़ जंक्ïशन-ग्ïवार 5599, मुछल 3809, नरमा व्यापारी 10400, मूंग व्यापारी 5800 रुपये। हनुमानगढ़ टाउन-गेहूं व्यापारी 2182, चना व्यापारी 4950, ग्ïवार 5658, कपास 8275, नरमा व्यापारी 10450, मूंग व्यापारी 6300, ऊन 5200 रुपये। नोहर-चना व्यापारी 4850, ग्ïवार 6122, अरण्डी 7200, चना व्यापारी 5100, मोठ 5550, तिल 11100, मूंगफली व्यापारी 5100 रूपये। पीलीबंगा-ग्ïवार 5488, मुछल 3763, नरमा व्यापारी 10000, मूंग व्यापारी 6000 रुपये। रावतसर-ग्ïवार 5514, नरमा व्यापारी 10400 रुपये। संगरिया-ग्ïवार 5482, नरमा व्यापारी 10500 रुपये।

sugar: गुड़-चीनी
श्रीगंगानगर. गुड़ काली बर्फी 3200, गुड़ पेड़ी 3100, गुड़ लड्डू 3350 रुपए. चीनी गंगानगर-3680 रुपए, चीनी यूपी 3750-3850 रुपए।

jewelery: स्थानीय सर्राफा
श्रीगंगानगर. सोना 24 कैरेट 54300, सोना 22 कैरेट 52100, चांदी 73000 (जीएसटी सहित) रुपए। हनुमानगढ़. सोना 24 कैरेट 54200 जीएसटी सहित, 52600 जीएसटी रहित, सोना 22 कैरेट- 52050 जीएसटी सहित, 50500 जीएसटी रहित, चांदी 72000 जीएसटी सहित 70000 जीएसटी रहित।

स्थानीय सर्राफा
श्रीगंगानगर. सोना 24 कैरेट 54300, सोना 22 कैरेट 52100, चांदी 73000 (जीएसटी सहित) रुपए। हनुमानगढ़. सोना 24 कैरेट 54200 जीएसटी सहित, 52600 जीएसटी रहित, सोना 22 कैरेट- 52050 जीएसटी सहित, 50500 जीएसटी रहित, चांदी 72000 जीएसटी सहित 70000 जीएसटी रहित।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग