5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : शिक्षा विभाग ने अपना आदेश वापस लिया, अब रद्द नहीं होगी प्रतिनियुक्ति

Good News : शिक्षा विभाग ने अपना आदेश वापस लिया। अब रद्द नहीं होगी प्रतिनियुक्ति। शिक्षा विभाग दो दिन बाद ही बैकफुट पर आया। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
education_department.jpg

Education Department

स्कूल शिक्षा बीकानेर के संयुक्त निदेशक दो दिन बाद ही प्रतिनियुक्ति आदेशों को लेकर बैकफुट पर आ गए। उन्होंने बुधवार को एक आदेश जारी कर सोमवार को जारी किए गए प्रतिनियुक्ति रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया। इसके चलते अब शिक्षा विभाग में अध्यापक व अन्य कार्मिक जो लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर चले रहे थे, उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं की जाएगी। पहले प्रतिनियुक्ति रद्द करने और फिर आदेश वापस लेने से भाजपा सरकार और शिक्षा विभाग की जमकर किरकरी हुई हुई। श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में बड़ी संख्या में अध्यापक व अन्य कार्मिक लंबे समय से दूर-दराज से शहरी व नजदीक जगह पर प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं। इनकी मूल नियुक्ति के स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। राजनीतिक व शिक्षक संगठनों के दखल के चलते यह ढर्रा वर्षों से चल रहा है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीगंगानगर पन्ना लाल कड़ेला ने बताया कि शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर ने शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश को वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें - Big News : शिक्षा निदेशालय ने रद्द किए डेपुटेशन, शिक्षक-कंप्यूटर अनुदेशक होंगे रिलीव, मची खलबली

यह भी पढ़ें - Video : भजनलाल सरकार का एक और बड़ा आदेश... बोर्ड, निगम, आयोग के मनोनयन खत्म!