29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर : राजस्थान के इन दो जिलों ने इस बार गेहूं उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड, किसानों के खिले चेहरे

राजस्थान का अन्न कटोरा कहे जाने वाले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले ने इस बार भी गेहूं उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है।

2 min read
Google source verification
wheat in ganganagar

कृष्ण चौहान/श्रीगंगानगर। राजस्थान का अन्न कटोरा कहे जाने वाले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले ने इस बार भी गेहूं उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है। इस सीजन में राज्य में जितना गेहूं एमएसपी पर खरीदा गया, उसका दो तिहाई से अधिक हिस्सा अकेले श्रीगंगानगर मंडल से आया है। देशभर में एफसीआई द्वारा की गई कुल खरीद में भी इस क्षेत्र का सात फीसदी से अधिक योगदान है।

राज्यभर में अब तक 1 लाख 65 हजार 488 किसानों से 20.60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इनमें से श्रीगंगानगर मंडल के 81,094 किसानों से ही 13.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। पिछले साल इस मंडल से सिर्फ 10.60 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई थी। इस बार 30 जून तक खरीद जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में खरीद लिमिट से सवा गुना ज्यादा गेहूं उत्पादन

देशभर में 3 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने देशभर में 23.86 लाख किसानों से 3 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। पिछले साल यह आंकड़ा 2.65 करोड़ मीट्रिक टन था। इस बार किसानों के खातों में 70,073 करोड़ रुपए से अधिक का ऑनलाइन भुगतान हो चुका है।

खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 जून तक

एमएसपी पर गेहूं खरीद के लिए 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा 175 रुपए बोनस, कुल मिलाकर किसानों को 2575 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं।

राज्य व मंडलका भुगतान

राज्य के 1,65,488 किसानों को 5,030 करोड़ रुपए का भुगतान

श्रीगंगानगर मंडल के 81,094 किसानों को 3,208 करोड़ रुपए का भुगतान

राजस्थान में यहां से भी हुई खरीद

अजमेर 48,207 मीट्रिक टन

अलवर 95,084 मीट्रिक टन

उदयपुर 44,354 मीट्रिक टन

कोटा 4,94,698 मीट्रिक टन

बीकानेर 22,884 मीट्रिक टन

श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद का गणित

  • 2022-23: 10,163 मीट्रिक टन
  • 2023-24 : 402,782 मीट्रिक टन
  • 2024-25 : 1,060,783 मीट्रिक टन
  • 2025-26: 1,325,000 मीट्रिक टन

एमएसपी पर श्रीगंगानगर मंडल सहित राज्य भर में गेहूं की 20.58 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। राज्य में सबसे अधिक गेहूं की खरीद श्रीगंगानगर मंडल में अभी तक 13.24 लाख मीट्रिक टन की गई है।

चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, श्रीगंगानगर