9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की इस योजना में बेटियों को मिलेंगे 51000 तक के नकद इनाम, आवेदन के लिए यह हैं जरूरी Document

पिछले वर्षों की तरह इस साल भी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षा परिणामों में बेटियों का वर्चस्व रहा है। छात्राओं की शिक्षा को और अधिक बल प्रदान करने के लिए अजमेर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

2 min read
Google source verification
photo1695366921.jpeg

श्रीगंगानगर. पिछले वर्षों की तरह इस साल भी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षा परिणामों में बेटियों का वर्चस्व रहा है। छात्राओं की शिक्षा को और अधिक बल प्रदान करने के लिए अजमेर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए 2012 में शुरू की गई एकल-द्विपुत्री योजना में बोर्ड ने इस वर्ष पात्र बालिकाओं से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बोर्ड ने राज्य व जिलेवार कट ऑफ अंक की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस योजना के अंतर्गत उन बालिकाओं को लाभ मिलेगा जो अपने परिवार में एकल अथवा द्विपुत्री संतान है तथा उन्होंने निर्धारित कट ऑफ या उससे अधिक अंक 10वीं या 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किए हैं।

बीते सालों में दुगनी हुई इनाम राशि
इस योजना में बोर्ड 11000 से लेकर 51000 तक के पुरस्कार प्रदान करता है। गत वर्षों में बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय, व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि 31000 रुपए के स्थान पर 51000 रुपए तथा राज्य स्तर पर माध्यमिक, व्यावसायिक व प्रवेशिका परीक्षा में दी जाने वाली पुरस्कार राशि 21000 रुपए के स्थान पर बढ़ाकर 31000 रुपए कर दी थी। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी राशि को बढ़ाकर 5000 के स्थान पर 11000 रुपए कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Good News: 30 साल बाद इस पद के लिए निकली बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने करने की लास्ट डेट


जुड़वा बेटियां एक इकाई
बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार इस पुरस्कार योजना में वे छात्राएं ही पात्र हैं जो अपने माता-पिता की एक मात्र संतान हैं या केवल दो पुत्रियां हैं अथवा अपने माता-पिता की तीन बेटियां हैं परंतु एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हों। इसमें दोनों जुड़वां बेटियों को इकाई माना जाएगा। बोर्ड की ओर से पात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण छात्राओं के बैंक खातों में ऑनलाइन किया जाता है।

बोर्ड परीक्षा-2022 के प्राप्तांकों के आधार पर एकल व द्विपुत्री पुरस्कार योजना के लिए बोर्ड की ओर से राज्य व जिला स्तरीय कट ऑफ जारी की गई है। इसके अनुसार पात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 11 अक्टूबर तक बोर्ड कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से भिजवाने हैं। आवेदन पत्र व निर्देश बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध हैं।
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
यह भी पढ़ें : CM Ashok Gehlot Gift: 10 हजार युवाओं को सीधी नौकरी का तोहफा, बस कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आवेदन के लिए यह दस्तावेज हैं जरूरी
भरा हुआ मूल आवेदन पत्र।
माता-पिता का संतान संबंधी शपथ पत्र 50 रुपए के स्टांप पर।
संस्था प्रधान या जनप्रतिनिधि का अनुशंसा पत्र।
परिवार राशन कार्ड की सत्यापित फोटो प्रति।
बैंक पासबुक/चैक की फोटो प्रति।
आधार कार्ड या पहचान पत्र।
बोर्ड परीक्षा अंक तालिका की सत्यापित प्रति।

यूं रही है राज्य व जिला स्तरीय कट ऑफ
परीक्षा-2022 - राज्य - गंगानगर - हनुमानगढ़
माध्यमिक 579 583 580
माध्यमिक (व्या) 575 545 555
प्रवेशिका 507 271 442
उ.मा. विज्ञान 487 479 479
उ.मा. वाणिज्य 479 456 444
उ.मा. कला 485 484 484
वरिष्ठ उपाध्याय 465 297 410