सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)। निकटवर्ती गांव अमरपुरा जाटान में गुरुवार को एक शादी खासी चर्चा का विषय बनी। भाजपा के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र घिंटाला का छोटा पुत्र आदित्य घिंटाला अपनी दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा। सूरतगढ़ क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात पहुंचने ग्रामीणों में कौतूहल का विषय रहा।
जानकारी के अनुसार दूल्हा आदित्य घिंटाला अपनी दुल्हन को लाने के लिए अपने गांव अमरपुरा जाटान से क्षेत्र के ही गांव 7 बीकेएम गुडली में हेलीकॉप्टर से पहुंचा। वहीं शादी में दहेज प्रथा की रोकथाम का संदेश देते हुए एक रुपया व नारियल लेकर विवाह सम्पन्न किया गया। अमरपुरा जाटान में जब हेलीकॉप्टर से बारात रवाना हुई तो गांव के लोगों में काफी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिला।