
गुजरात शराब तस्करी का मामला, वाइन कंपनी के मालिक व साझेदारों को किया तलब
पंजाब सीमा पर साधुवाली नाके पर पिछले दिनों ट्रोला में पकड़ी गई 399 कर्टन अंग्रेजी शराब की जांच के दौरान बुधवार को श्रीगंगानगर पुलिस, आबकारी दल व पंजाब ने संयुक्त कार्रवाई कर लंबी मलोट पंजाब में चंडीगढ़ वाइन कंपनी के कार्यालयों व गोदामों से दस्तावेज जब्त कर सीज किए हैं। इस मामले में वाइन कंपनी के मालिक व साझेदारों को पुलिस ने तलब किया है। इसके अलावा शराब ठेके से संबंधित दस्तावेज भी लेकर बुलाया है।
सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि पंजाब से श्रीगंगानगर जिले से होते हुए गुजरात तक भारी मात्रा में शराब तस्करी के मामले में पुलिस टीमो की ओर से पंजाब में वाइन कंपनी के गोदामों व कार्यालय आदि को बुधवार को सीज किया गया था। यहां भी पुलिस ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। इन दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के ठिकानों से सभी लोग फरार हो गए थे।
पुलिस ने लंबी मलोट पंजाब में स्थित चंडीगढ़ टाउन वाइन कंपनी के कार्यालयों व गोदामों पर सर्च किया था। शराब कारोबारी शिवलाल उर्फ सोली निवासी डोडा के एरिया में ठेके हैं। जहां से ट्रक व ट्रोला के जरिए भारी मात्रा में शराब गुजरात सप्लाई किया जाना सामने आया है। पुलिस ने वाइन कंपनी के मालिक, उसके साझेदारों को दस्तावेज सहित पुरानी आबादी थाने में तलब किया है। जिससे मामले की जांच पूरी की जा सके।
नाकों पर पकड़े गए तीन ट्रक
- डीएसटी प्रभारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि इस तरह की शराब ठेका कंपनियों की ओर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, हिसार सहित अन्य रास्तों से शराब से लदे ट्रक आदि वाहनों को गुजरात के लिए भेजा जाता है। इन ट्रकों में लाखों की शराब भरी होती है।
तस्कर ट्रक भी इस तरह के काम में लेते हैं, जो पुराने हो चुके होते है और उनकी कीमत कम होती है। ऐसे में यदि ट्रक पकड़े जाएं, तो तस्करों को नुकसान कम हो। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर की साधुवाली व पतली चेक पोस्ट की तरफ पिछले दिनों तीन ट्रक ही आए हैं। इसमें से दो श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़े और एक पंजाब ने पकड़ा था।
जांच के बाद होगी गिरफ्तारी
- डीएसटी प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच तथा कंपनी के मालिक व साझेदारों से पूछताछ तथा उनकी ओर से पेश किए जाने वाले कागजात की गहनता से जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस मामले में शराब माफिया तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। जिसमें इस अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।
Updated on:
02 Nov 2023 06:48 pm
Published on:
02 Nov 2023 06:34 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
