सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में मूसलाधार बरसात व ओलावृष्टि का दौर जारी है। लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई। वहीं ग्रामीण अंचल में ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर लकीरें उभर आई। शहर में सुबह चार बजे शुरु हुआ बरसात का दौर शाम तक रूक-रूक कर जारी रहा। इस दौरान हल्की से मध्यम बरसात से मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं बरसात से सडक़ मार्गों पर कीचड़ पसरने से परेशानी हुई। बरसात से बीकानेर रोड पर इंदिरा सर्कल के हालात खराब हो गए हैं। पानी व कीचड़ पसरने से वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। वहीं बरसात के बाद गौरव पथ पर पानी भरने से जगह-जगह से उखड़ गया है।
पालीवाला में गिरे ओले
सिद्धुवाला. ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को मूसलाधार बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे आसमान में घने बादल छाए। जिसके बाद मूसलाधार बरसात से गांव की गलियां और खेत जलमग्न हो गए। बरसात के चलते जलभराव से आवागमन प्रभावित हुआ। लगातार बारिश से नरमा के खेत पानी में डूब गए। वहीं पालीवाला बस स्टेण्ड पर बरसात के साथ चने के आकार के ओले गिरे। ग्राम पंचायत सरदारपुरा बीका के गांव लालपुरा उड़ान के वार्ड 9 में बरसात से मकान गिर गया। सरपंच इमानती देवी खीचड़ व समाजसेवी भागीरथ खीचड़ ने बताया कि सरदारपुरा बीका के वार्ड 8 में जलभराव से कच्चे मकान गिरने की स्थिति में हैं।
जैतसर. कस्बे सहित आसपास के गांवों में गुरुवार दिनभर रुक रुक कर बरसात का दौर जारी रहा। कस्बे में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बरसात प्रारंभ हो गई। जिसके चलते सामान्य जनजीवन ठहर गया। बरसात के चलते बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। जिसके चलते बाजार में खरीददारी कम रही। बरसात से पुरानी धानमंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा, बस स्टेंड, रेलवे फाटक, उपतहसील रोड़, पुलिस थाना के समक्ष बरसाती पानी जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कस्बे सहित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रही।