26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे आधा दर्जन लोग सडक़ हादसे में घायल

तहसील क्षेत्र के गांव 22 ए से घड़साना थाना क्षेत्र के गांव एक एसटीआर में शादी समारोह में शामिल जा रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग एक सडक़ हादसे में घायल हो गए। यह हादसा लगभग रात्रि 9 बजे का बताया जा रहा है। गांव पतरोड़ा के पास क्रूजर की घड़साना की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में क्रूजर चालक सहित 8 लोग घायल हो गए।

Google source verification

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). तहसील क्षेत्र के गांव 22 ए से घड़साना थाना क्षेत्र के गांव एक एसटीआर में शादी समारोह में शामिल जा रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग एक सडक़ हादसे में घायल हो गए। यह हादसा लगभग रात्रि 9 बजे का बताया जा रहा है। गांव पतरोड़ा के पास क्रूजर की घड़साना की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में क्रूजर चालक सहित 8 लोग घायल हो गए।
घायलों में से 5 जनों को एंबुलेंस 108 की सहायता से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ,जहां दो की अधिक गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं। जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार (35 वर्ष ) पुत्र सोहन लाल निवासी 11 एसडी,जैतसर,मनफूल राम (43 वर्ष)कोझा राम निवासी,बृज लाल (35 वर्ष ) पुत्र भूरा राम निवासी 22 ए,जयदेव (18 वर्ष) निवासी 22 ए,सतपाल (31 वर्ष )पुत्र सोहन लाल निवासी जानकीदास के साथ 3 अन्य लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्रूजर गाड़ी में एक एसटीआर जा रहे थे। गांव पतरोडा के पास घड़साना की तरफ ही जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली से क्रूजर की टक्कर हो गई। इस हादसे में क्रूजर सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए। टक्कर होने पर घटना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ लग गई।इस हादसे की सूचना लोगों ने 108 तथा पुलिस को दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर 5 घायलों को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 3 घायलों को घड़साना की तरफ भी ले जाया गया है। बृज लाल व सतपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया,शेष 3 का अनूपगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा घायलों से इस संबध में जानकारी चाही,लेकिन किसी भी घायल ने पुलिस को पर्चा बयान नहीं दिए।वहीं हादसे की सूचना पर ग्राम पंचायत 22 ए व एक एसटीआर से भी घायलों के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे और अपने परिजनों की सुध ली।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़