scriptश्रीगंगानगर में बरसे मेघ, अच्छी बारिश के इंतजार में अब भी खेतों में नहीं हुई बुवाई | Heavy Rain Forecast in Sri Ganganagar, Rajasthan | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में बरसे मेघ, अच्छी बारिश के इंतजार में अब भी खेतों में नहीं हुई बुवाई

Heavy Rain In Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर में बरसे मेघ, अच्छी बारिश के इंतजार में अब भी खेतों में नहीं हुई बुवाई

श्री गंगानगरAug 08, 2019 / 06:14 pm

anandi lal

Rain In Sri Ganganagar

Rain In Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर। प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) से नदी नाले उफान पर हैं तो कई तालाब लबालब भर गए हैं। बारिश होने से एक तरफ जहां किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ आमजन को भी बरसात ने काफी राहत दी है। बरसात से लोगों को उमस और गर्मी से निजात मिली है। लेकिन श्रीगंगानगर जिले में कम बारिश के चलते किसानों को फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है।

आज आसमां में छाई काली घटाएंं श्रीगंगानगर ( sri ganganagar news ) में अचानक बरस पड़ी। दरअसल, शहर में गुरुवार को एक बार फिर दोपहर बाद पौने दो बजे 15 मिनट तक झमाझम बारिश ( Heavy rain in Sri Ganganagar ) हुई। इससे एक बारगी चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। बारिश के दौरान जो लोग अपने घरों से बाहर थे। वे भीगने से नहीं बच पाए। हालांकि बारिश थमने के साथ हवा भी थम गई। जिससे उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई। इस सीजन में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर अच्छी बारिश नहीं हुई है। छिटपुट बारिश से फसलों को लाभ जरूर हुआ है। वहीं बारानी इलाकों में बुवाई नहीं हो पा रही। किसान अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। शहर में गुरुवार को एक बार
यह भी पढ़ें

सीकर में बाइक की टक्कर के बाद दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद, शहर में तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस जाब्ता तैनात


इधर, पाली में बीती रात से शुरू हुए तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। लंबे समय से सुख चुके झरने भी तेज गति से बहने लगे हैं। राणकपुर-सादड़ी बांध की सहायक मघाई नदी में तेजगति से हुई पानी की आवक से नदी उफान पर चल रही है। पानी के तेज बहाव से सूर्य मंदिर का पुलिया भी पूरी तरह से बंद हो गया है। जिले के सादड़ी, बाली व खिंवाड़ा सहित कई स्थानों पर रूक-रूक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

Home / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में बरसे मेघ, अच्छी बारिश के इंतजार में अब भी खेतों में नहीं हुई बुवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो