19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : एसपी ऑफिस में आने वाले पुलिसकर्मियों के काटे चालान

पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के निर्देश पर यातायात को लेकर जागरुकता एवं हादसों में कमी लाने के प्रयास शुरू किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
challan

challan

श्रीगंगानगर.

पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के निर्देश पर यातायात को लेकर जागरुकता एवं हादसों में कमी लाने के प्रयास शुरू किए गए हैं।इसके चलते बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से सबसे पहले एसपी ऑफिस में बिना हेलमेट के बाइकों पर आने वाले पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों के चालान काटे गए।

Gallery : चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से रोगी हुए परेशान

यातायात शाखा के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले अपनों को सुधारों अभियान शुरू किया गया है। ।इसके तहत बुधवार को एसपी ऑफिस के सामने रोड पर यातायातकर्मियों को तैनात किया गया था।

Video : आरयूबी के बावजूद दीवार फांदकर रास्ता पार

जहां बाइकों पर बिना हेलमेट के एसपी ऑफिस में आने वाले पुलिसकर्मियों, होमगार्ड जवानों सहित अन्य कई लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान पुलिस की ओर से 13 वाहनों के चालान किए। ।

बिना सुरक्षा गार्ड के श्रीगंगानगर आ रही है सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन

वहीं कुछ लोग कार्रवाई चलते देखकर एसपी ऑफिस परिसर में ही नहीं आए और अपने वाहनों को कहीं बाहर खड़ा कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालय में कोई भी बिना हेलमेट के बाइक लेकर नहीं आए। । यदि कोई आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ।

शहर की नालियां ओवरफ्लो, नगर परिषद मौन

अब थानों के बाहर भी होगी कार्रवाई

- एसपी ऑफिस के बाद अब यातायात पुलिस की ओर से शहर के थानों के बाहर भी बिना हेलमेट के आने वाले पुलिसकर्मियों व परिवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को बाइक पर हेलमेट लगाने की हिदायत दी है।

Video: बकाया ओवर टाइम भुगतान की मांग को लेकर चल रहा इंटक का धरना स्थगित

कहीं कमजोर तो नहीं हो रहा जिले का बीट तंत्र

Gallary: शहर में बेहतर सफाई का दावा, कचरे का उठाव नहीं