17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग में सबसे से ज्यादा बीकानेर में बढ़ी जनसंख्या, चूरू में सबसे कम वृद्धि

श्रीगंगानगर.

less than 1 minute read
Google source verification
Population

संभाग में सबसे से ज्यादा बीकानेर में बढ़ी जनसंख्या, चूरू में सबसे कम वृद्धि

संभाग के बीकानेर जिले में वर्ष 2001 से 2011 के दशक में प्रदेश और संभाग में सबसे ज्यादा जनसंख्या वृ़द्धि हुई है वहीं सबसे कम जनसंख्या वृद्धि में भी संभाग का ही चूरू जिला सबसे आगे रहा है। संयोग ये है कि सबसे अधिक और सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाले ये दोनों जिले बीकानेर संभाग में ही हैं। इसके साथ ही संभाग के श्रीगंगानगर जिले में 10.04 प्रतिशत तथा हनुमानगढ़ में 16.91 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि हुई है। संभाग के बीकानेर जिले में वर्तमान में 2363937 जनसंख्या है।

इसके अलावा राजधानी जयपुर में 26.19 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि हुई है। इसी प्रकार प्रदेश के संभाग मुख्यालय अजमेर में 18.40 प्रतिशत, भरतपुर में 21.29 प्रतिशत, जयपुर में 26.19 प्रतिशत, जोधपुर में 27.74 प्रतिशत, कोटा में 24.39 प्रतिशत तथा उदयपुर में 23.69 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि हुई है।

यह रही प्रदेश की स्थिति
जयपुर-26.19 प्रतिशत
जोधपुर-27.74 प्रतिशत
अलवर-22.78 प्रतिशत
नागौर-19.20 प्रतिशत
उदयपुर-23.69 प्रतिशत
सीकर-17.03 प्रतिशत
बाड़मेर-32.53 प्रतिशत
अजमेर-18.40 प्रतिशत
भरतपुर-21.29 प्रतिशत
भीलवाड़ा 19.60 प्रतिशत
बीकानेर-41.19 प्रतिशत
झुंझुनूं-11.67 प्रतिशत
चूरू-6.01 प्रतिशत
पाली-11.94 प्रतिशत
श्रीगंगानगर-10.04 प्रतिशत
कोटा-24.39 प्रतिशत
जालौर-26.21 प्रतिशत
बांसवाड़ा-26.53 प्रतिशत
हनुमानगढ़-16.91 प्रतिशत
दौसा-24.09 प्रतिशत
चित्तौडगढ़़-16.08 प्रतिशत
करौली-20.55 प्रतिशत
टोंक-17.30 प्रतिशत
झालावाड़-19.55 प्रतिशत
डूंगरपुर-25.36 प्रतिशत
सवाईमाधोपुर-19.56 प्रतिशत
बारां-19368
धौलपुर-22.71 प्रतिशत
राजसमंद-17.18 प्रतिशत
बूंदी-15.40 प्रतिशत
सिरोही-21.16 प्रतिशत
प्रतापगढ़-22.78 प्रतिशत
जैसलमेर-31.81