31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल मैनेजर ने नहीं मानी एसपी की हिदायत, फर्जी आईडी पर दिया कमरा, गिरफ्तार

- होटल में फर्जी आईडी पर ठहराए युवक -युवती

2 min read
Google source verification
होटल मैनेजर ने नहीं मानी एसपी की हिदायत, फर्जी आईडी पर दिया कमरा, गिरफ्तार

होटल मैनेजर ने नहीं मानी एसपी की हिदायत, फर्जी आईडी पर दिया कमरा, गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की ओर से बुधवार दोपहर को ही शहर की सभी होटल संचालकों के साथ पुलिस लाइन में बैठक करके हिदायत दी थी होटल में बिना आईडी तस्दीक किए किसी को भी नहीं ठहराएं और कुछ घंटों के लिए कमरा बुक नहीं करें लेकिन इसके बावजूद भी कोडा चौक से आगे पुरानी आबादी इलाके में एमआरजे होटल में फर्जी आईडी से एक युवक व युवती को ठहराने पर पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।


पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की ओर से शहर के सभी होटल संचालकों व मालिकों की बैठक बुलाई थी। इससे पहले संबंधित थाना प्रभारियों की ओर से भी होटल संचालकों को समझाइस की गई थी।

बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी होटल संचालकों व मालिकों को हिदायत दी थी कि पुलिस स्पा व समाज पार्लरों पर सख्ती कर रही है। कहीं ऐसा नहीं हो कि होटल इनके सेंटर बनते जाए। वहीं क्रिकेट सट्टा करने वालों को भी होटलों में कमरें नहीं दिए जाए। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा के अपराधियों को भी ठहरने नहीं दिया जाए।

यदि कोई व्यक्ति होटल में आता है तो उसकी आईडी, मोबाइल नंबर लिए जाएं और उनकी तस्दीक की जाए। यदि कोई व्यक्ति किसी महिला या युवती को लेकर आता है तो दोनों की आईडी व मोबाइल नंबर लिए जाएं। यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।

बाहर से आने वाले व्यक्ति की आईडी की तस्दीक बहुत जरुरी है। इस दौरान उनको चेतावनी भी दी गई थी कि यदि किसी होटल में कोई मामला पकड़ा गया तो मालिक को भी उसमें आरोपी बनाया जाएगा।


थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस की ओर से शहर के होटलों में चैकिंग अभियान चलाया गया था। जहां पुलिस कोडा चौक से आगे पुरानी आबादी थाना इलाके में रात साढ़े आठ बजे होटल एमआरजे में पहुंची। जहां चैक करने पर होटल में एक युवक व युवती ठहरने का पता चला। उनकी आईडी आदि देखी गई तो फर्जी पाई गई।

इस पर पुलिस ने युवक व युवती को हिदायत देकर भेज दिया। पुलिस ने होटल के मैनेजर मुकेश पुत्र बनवारीलाल निवासी रामपुरा न्यौला सूरतगढ़ सदर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि होटलों की चैकिंग की जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो होटल मैनेजर व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader