
,,
सूरतगढ़/सिद्धुवाला। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 15 एसजीआर में शुक्रवार अलसुबह व्यक्ति ने घर के आंगन में सो रही पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका के पति ने कीटनाशक दवा गटक ली। पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में निरवाना सीएचसी में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार गांव 15 एसजीआर में महेन्द्र (35) पुत्र मुखराम गोदारा ने शुक्रवार अलसुबह करीब पांच बजे घर के आंगन में एक चारपाई पर सो रही पत्नी बांका (बिहार)निवासी रानी कुमारी(30) की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद महेन्द्र ने घर में पड़ी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा वह उल्टियां करने लगा। इस दौरान पड़ौसी ने उसकी तबीयत खराब होने का कारण पूछा, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या के बारे में जानकारी दी। पड़ौसियों की सूचना पर महेन्द्र के अन्य रिश्तदोर भी मौके पर पहुंचे तथा महेन्द्र को निरवाना सीएचसी में भर्ती करवाया। वही, सरपंच के पति गगनदीप सिंह भंगू ने सदर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद डीएसपी किशन सिंह व सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
परिजनों को की सूचना, सरपंच पति ने दर्ज करवाया मुकदमा
सदर थानाधिकारी सुभाष बरोला ने बताया कि रानी के पीहर पक्ष बांका बिहार में फोन करके सूचना दी गई है। इस पर उसके परिजनों ने रेलगाड़ी से सूरतगढ़ पहुंचने में चार पांच दिन लगने व पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। इस पर सीएचसी की मोर्चरी में रखे शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इस मौके पर महेन्द्र के परिजन मौजूद रहे। पुलिस ने ग्राम पंचायत भगवानगढ़ की सरपंच के पति गगन सिंह भंगू की प्राथमिक रिपोर्ट पर महेन्द्र गोदारा के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। सदर थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। इस मामले की जांच कार्य जारी है। मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चारपाई पर मां के साथ सो रही थी बच्ची
वारदात के समय रानी के साथ उसकी एक वर्षीय बच्ची सो रही थी। महेन्द्र ने धारदार हथियार से रानी के गर्दन पर जोर से वार किए। जिससे गर्दन से खून के छींटे चारपाई व दीवार तक लगे। रानी की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। रानी की शादी महेन्द्र के साथ मार्च 2020 को हुई थी। महेन्द्र पालीवाला बस स्टेण्ड मार्केट में आरओ फिल्टर पानी की सप्लाई का काम करता था। बताया जा रहा है महेन्द्र गत दो दिन से काम पर नहीं गया था। वही, महेन्द्र का बड़ा भाई रामसिंह व उसकी मां ननिहाल ढ़िगावाली पंजाब में रहते हैं। वारदात की सूचना मिलने पर भाई व अन्य रिश्तेदार गांव 15 एसजीआर पहुंचे।
सूचना मिलने पर डीएसपी किशन सिंह, सदर थाना अधिकारी सुभाष बरोला मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।श्रीगंगानगर से एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का सीएचसी की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इस संबंध में पुलिस ने ग्राम पंचायत भगवानगढ़ के सरपंच पति गगनदीप सिंह भंगू की रिपोर्ट पर महेन्द्र के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
01 Jul 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
