
सादुलशहर. श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालु।
सादुलशहर. श्री श्याम संकीर्तन मण्डल की ओर से तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन रविवार को श्री सत्यनारायण मन्दिर के समीप स्थित भवन में पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ मण्डल अध्यक्ष कौशल जीन्दगर की अध्यक्षता में धूमधाम से हुआ।
महोत्सव के तहत श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की भजन संध्या का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ महोत्सव का पूजन मुख्य यजमान कैमिस्ट एसोसिएशन के विनोद-प्रीति गोयल दम्पति ने सम्पन्न करवाया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना अजय अवस्थी ने करवाई। भजन संध्या का आगाज श्री गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात चण्डीगढ़ से पधारे भजन गायक कलाकार ने बाबा के दरबार में एक से बढकऱ एक भक्ति रचनाएं भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो..., मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने..., लाज बचाने वाले मैं तेरी शरण में आया..., मेरा छोटा सा परिवार श्याम प्रभु आ जाओ एक बार..., भर दे रै श्याम झोली भर दे..., मेरा जी करता है, सांवरे के चरणों में खो जाऊं..., जब से देखा तुम्हें न जाने क्या हो गया, ए खाटूवाले श्याम मैं तेरा हो गया..., घूंघटियो आड़े आग्यो जी..., साथी हमारा कौन बनेगा..., पलकों का घर मेरे श्याम सांवरे... आदि भक्ति रचनाऐं प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को कढ़ी-खीचड़े का भोग लगाया गया व महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी उपस्थित थे। इस दौरान श्री श्याम प्रभु की धमाल भक्ति रचनाओं पर झूमते हुए फूलों व रंगो की होली खेलकर फाग महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में मण्डल सदस्य जतिन जिन्दल, गौतम गोयल, गौरव सब्बरवाल, हर्ष शर्मा, नितिन खुराना, अंजनी सरावगी, निखिल जीन्दगर, चन्दन भूतना, राजकुमार सरावगी सहित श्री पीरखाना नवयुवक समिति व बाबे दी कैंटीन के सेवादारों ने सेवाएं दी।
Published on:
19 Mar 2024 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
