श्रीगंगानगर। इलाके में दो जगहों में गैस की अवैध रिफलिंग का भंडाफोड़ रसद विभाग की टीम ने किया है। इसके साथ साथ एक दुकान और एक घर से अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल का बेचान करने वालों पर कार्रवाई की है। इस दौरान 75 लीटर डीजल और 45 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है। जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी की अगुवाई में जांच टीम ने नेहरानगर 6 ई छोटी में कान्हा 99 जनरल स्टोर दुकान पर दबिश दी। यहां अवैध गैस रिफलिंग करने पर तीन सिलेंडर, तीन पेट्रो मेक्स सिलेंडर, एक पाइप, एक मोटर, एक बासुंरी, एक इलैक्ट्रोनिंक कांटा बरामद किया। इस टीम को देखकर दुकानदार इन्द्रासिंह मौके से फरार हो गया। जांच टीम ने आसपास दुकानदारों और लोगों की मौजदूगी में यह कार्रवाई पूरी की।
इसके बाद चहल चौक पर सिकंदर पनीर एंड स्वीट कार्नर दुकान पर दबिश दी। दुकानदार बाग अली पुत्र हाजी फरीद खान है। यहां तीन सिलेंडर जब्त किए गए। जब्त किए गए सिलेंडरों को राजश्री गैस एजेंसी को सुपुर्द किए गए। इस जांच टीम में प्रवर्तन निरीक्षक पूजा अग्रवाल, निरीक्षक सरोज, धर्मपाल पूनियां, इकबाल सिंह आदि मौजूद थे।
इस बीच, जांच टीम जब एसएसबी रोड पर गली नम्बर दस में एक घर पर दबिश करने गई तो वहां इस परिवार के सदस्यों ने टीम सदस्यों के साथ जबरदस्ती भी की। इस घर से जांच टीम ने 25 लीटर डीजल और तीस लीटर पेट्रोल जब्त किया। वहीं तीन कीप, दो गैलन और प्लास्टिक की बोतलें भी मिली। जब तेल और सामान जब्त करने के बाद कागजी कार्रवाई पर इस घर की महिला सरोज पत्नी सज्जन सिंह को बुलाया तो परिजनों ने जांच टीम के साथ जोर अजमाईश करने का प्रयास किया और कागजों पर साइन करने से इंकार कर दिया।
इससे पहले इस जांच टीम ने मीरा चौक के शंकर कॉलोनी डिस्टि्रक सैंटर में पवन सोनी से पचास लीटर डीजल व पन्द्रह लीटर पेट्रोल जब्त किया। इसके यहां तेल मापने के लिए चार माप, तीन कीप, पचास पचास लीटर के पांच गैलन बरामद किए।