
अवैध शराब निकासी के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, 50 भट्ठियां व लाहन नष्ट
श्रीगंगानगर. पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार तडक़े तीन थानों की पुलिस ने क्यूआरटी कमांडों और आरएसी के जाब्ते के साथ हिन्दुमलकोट इलाके के पांच सौ एलएनपी द्वितीय में अवैध शराब निकासी के अड्डे पर कार्रवाई की ( Illegal wine making )। पुलिस ने घरों की तलाशी के बाद करीब पचास भट्ठियां तोड़ी और हजारों लीटर लाहन नष्ट किया गया।
हिन्दुमलकोट थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि पुलिस ने मकानों की सघन तलाशी ली ( Hindumal kot )। वहां अवैध शराब मिलने के दो मामले दर्ज किए गए हैं। गांव में लोग पुलिस के वाहन देखकर घर छोडकऱ फरार हो गए ( SriGanganagar News )। इसके बाद गांव से नीचे की तरफ गड्ढ़ों में शराब की भटिठयोंं की तलाश की गई ( rajasthan news )।
संदेह होने पर एक्सकेवेटर मशीन से गड्ढ़ों को खुदवाया गया ( hindi news )। यहां करीब पचास-साठ जगह अवैध शराब निकासी के ड्रम लगे हुए थे। जिन्हें नष्ट कर दिया गया। वहीं जमीन में दबाकर रखी हुई हजारों लीटर लाहन नष्ट किया गया। कार्रवाई साढ़े ग्यारह बजे तक चली।
Published on:
04 Aug 2019 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
