26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी समितियों की माली हालत में आ रहा सुधार

-बुगिया सहकारी समिति को पांच लाख रुपए की आय हुई

2 min read
Google source verification
सहकारी समितियों की माली हालत में आ रहा सुधार

सहकारी समितियों की माली हालत में आ रहा सुधार

सहकारी समितियों की माली हालत में आ रहा सुधार

-बुगिया सहकारी समिति को पांच लाख रुपए की आय हुई

पत्रिका एक्सक्लूसिव--श्रीगंगानगर. गांव के किसान को कृषि जिन्सों की ब्रिकी गांव में या कुछ दूरी पर स्थित समिति पर करने का मौका मिला। इससे किसान को अपनी उपज बाजार में नहीं ले जाकर वहीं पर ब्रिकी की गई। इस निर्णय से किसान वर्ग के साथ जिले की समितियों की आर्थिक स्थिति (माली हालत)काफी मजबूत होगी। जैतसर क्षेत्र की बुगिया समिति को इस बार कृषि जिन्सों की खरीद से पांच लाख रुपए का मुनाफा हुआ। इसमें 40 प्रतिशत मंडी समिति शुल्क व 60 प्रतिशत लाभ सीधा समिति को हुआ है। कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर जिले की 325 ग्राम सेवा सहकारी समितियों की इस बार माली हालत में काफी सुधार आएगा। कोविड-19 की महामारी की वजह से इन समितियों को राज्य सरकार ने गौण मंडी का दर्ज दिया और गांव में ही कृषि जिन्सों की खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया चल रही है।

राज्य में सबसे ज्यादा खरीद जिले ने की--राज्य में 499 समितियों को गौण मंडी की अनुमति दी गई। इसमें श्रीगंगानगर जिले की 75 समितियां शामिल हंै। जहां पर कृषि जिन्सों की खरीद प्रक्रिया चल रही। अभी तक जिले में ढ़ाई लाख क्विंटल कृषि जिन्सों की खरीद की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा खरीद श्रीगंगानगर जिले की समितियों ने की है। इनमें बीस हजार क्विंटल बुगिया समिति ने की है।

छोटे किसानों को अच्छा लाभ— जीकेएसबी के मुख्य प्रबंधक विकास गर्ग ने बताया कि गौण मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजर आदि की सख्ती से पालना की गई है। इस निर्णय से इन समितियों की पहले आर्थिक हालत काफी खस्ता बनी हुई थी। इनमें काफी सुधार आएगा और इन समितियों को आर्थिक रूप से नया जीवन दान मिलेगा। हालांकि शुरू में समितियों पर कृषि जिन्सों की खरीद प्रक्रिया में दिक्कतें आई थी। छोटे किसान को अच्छा लाभ मिल रहा है। किसी किसान के पांच, दस व बीस क्विंटल जिन्स है तो वहां पर बोली पर उसकी फसल की बिक्री होगी।
फैक्ट फाइल

-जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां-325
-जिले में समितियों पर कृषि जिन्सों की खरीद-75

-जिले में अभी तक कृषि जिन्सों की खरीद की-2 लाख 50 हजार क्विंटल
-राज्य में समितियों पर कृषि जिन्सों की खरीद-499

—---
ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर पहली बार गौण मंडी के रूप में अनुमति मिली है। राज्य की 488 में से जिले की 75 समितियों में कृषि जिन्सों की खरीद की प्रक्रिया अच्छी चल रही है। इससे समितियों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। इससे हर समिति की साख मजबूत होगी और आय भी होगी।

भूपेंद्र सिंह ज्याणी, महाप्रबंधक, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक,श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग