
demo pic
श्रीगंगानगर.
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राएं 12 वीं करने के बाद अब सीधे ही बीए और बीएससी के साथ चार साल में इंटीग्रेटेड (एकीकृत)बीएड का कोस कर सकते हैं।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के अधिकृत श्रीगंगानगर के दस महाविद्यालयों में 800 सीटों की अनुमति जारी की है। बीएड में प्रवेश देने के प्रक्रिया चल रही है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2018 तय की गई है। इसके बाद प्रदेश में 13 मई 2018 को प्री-टेस्ट परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई में इसके लिए काउंसलिंग होगी। इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए 2017 में 55 हजार अभ्यर्थी प्रीटेस्ट में शामिल हुए थे। इस प्रकार इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियों का रुझान राज्य में बढ़ता जा रहा है।
समय और धन की बचत
सेठी सुशील कुमार बिहाणी स.ध. शिक्षा महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ.कविता चौधरी का कहना है कि बीएससी की डिग्री निजी कॉलेज से करने पर औसतन हर साल 20 से 22 हजार रुपए तक शुल्क देना पड़ता है। इस तरह तीन साल में 60 से 66 हजार रुपए की फीस वहन करनी होती है। इसके बाद बीएड करने पर 60 से 66 हजार रुपए का शुल्क वहन करना होता है। इस तरह स्नातक की डिग्री व बीएड करने पर एक लाख बीस हजार रुपए का शुल्क जमा करवाना पड़ता है। जबकि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की एक साल की फीस 27 हजार रुपए है। चार साल में एक लाख आठ हजार रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसमें विद्यार्थी का सीधा सा एक साल बचेगा।
एनसीटीई की मान्यता
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में बीए के साथ बीएड और बीएससी के साथ बीएड करने की सुविधा मिल रही है। अभी विद्यार्थी पहले बीए या बीएससी करते हैं। इसमें तीन साल का समय लगता है। फिर दो साल लगाकर बीएड करते हैं। इस तरह विद्यार्थी के पांच साल लग जाते हैं जबकि इंटीग्रेटेड कोर्स से स्नातक व बीएड के समकक्ष योग्यता चार साल में ही मिल जाएगी। इस पाठयक्रम को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, राजस्थान सरकार तथा एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर ने मान्यता जारी की गई है।
इन कॉलेज में मिल रही है सुविधा
सेठ सुशील कुमार बिहाणी स.ध.शिक्षा महाविद्यालय श्रीगंगानगर,श्रीआत्मवल्लभ जैन गल्र्स कॉलेज श्रीगंगानगर, श्री विनायक कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन श्रीबिजयनगर, सूरतगढ़ पीजी कॉलेज,श्रीराम कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन लालगढ़ जाटान, गीता को-एज्यूकेशन कॉलेज घड़साना,अग्रेसन डिग्री कॉलेज पदमपुर और डीएवी कॉलेज रायसिंहनगर में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। इनमें इस साल के लिए 800 सीटें है।
Published on:
23 Feb 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
