5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर चकमा दे भागा, अब लगाई नाकाबंदी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

3 min read
Google source verification
gangster

गैंगस्टर चकमा दे भागा, अब लगाई नाकाबंदी

श्रीगंगानगर.

गैंगस्टर अंकित भादू के पुलिस से मुठभेड़ के फरार होने के बाद उसकी तलाश में बीकानेर रेंज के चारों जिलों और पंजाब-हरियाणा में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। इसके बावजूद भादू का कहीं सुराग नहीं लगा। उसे पकडऩे के प्रयास में आईपीएस स्तर के कई अधिकारी और दर्जनों थानों का जाब्ता जुटा हुआ है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।


कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू की तलाश में सर्किल के चारों थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में हाई लेवल नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। गैंगस्टर की फरारी के बाद सिटी पुलिस ने नेशनल हाइवे पर मानकसर चौक पर सघन नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। वहीं राजियासर व सदर थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की।


राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर से रविवार को जिला पुलिस सहित हरियाणा पुलिस की हुई भिड़ंत के बाद हाथ से फिसले गैंगस्टर को दबोचने के लिए सूरतगढ़-अनूपगढ़ सडक़ मार्ग पर सशस्त्र नाकाबंदी की। जहां सीआई विजय सिंह के नेतृत्व में जैतसर थाना पुलिस ने स्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच की।


अंकित भादू फरारी प्रकरण में पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देश पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने पुलिस के हथियारबंद जवानों के साथ अनूपगढ़-सूरतगढ़ मार्ग के 22 जीबी तिराहे पर रविवार दोपहर नाकाबंदी की। जो देर रात्रि तक जारी थी।


दोनों तरफ से करीब ४०-५० फायर हुए
गैंगस्टरों की धरपकड़ में लगे साइबर एक्सपर्ट व महिला थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि सादुलशहर में अंकित भादू आएगा। इसको लेकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था। वह कार से वहां आया और उतरते ही उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर करीब ४०-५० फायर हुए, जिसमें सात-आठ फायर अंकित भादू की ओर से किए गए।


पुलिस की हथियारबंद नाकाबंदी
पुलिस थाना गजसिंहपुर के थाना प्रभारी राजा राम लेघा व जवानों ने पदमपुर मार्ग पर दोपहर बाद से देर शाम तक नाकाबंदी की। पुलिस द्वारा इस मार्ग से आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की सघना से जांच की गई।


दिनभर अफवाहों का दौर
गैंगस्टर अंकित भादू को लेकर रविवार को दिनभर सादुलशहर में चर्चा रही तथा सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहों का दौर जारी रहा। दोपहर करीब १२ बजे पुलिस दल की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्रवासी तरह-तरह के कयास लगाते देखे गए।
हनुमानगढ़. /संगरिया. हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू के श्रीगंगानगर जिले में आने और यहां पुलिस पर फायरिंग करके फरार होने की सूचना पर हनुमानगढ़ जिले में भी

पुलिस ने हथियारबंद जाब्ते के साथ नाकाबंदी करवाई। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की सघन जांच भी की। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल गश्त पर निकले।जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर पुलिस थाना के गांव नुरपूरा भी गए। जहां से गैंगस्टर भादू कथित रूप से कार पर हरियाणा की तरफ भाग गया।


गैंगस्टर के फरार होने की सूचना मिलते ही रविवार दोपहर उपखंड में हथियारबंद पुलिस बल ने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की। गांव बोलांवाली, ढाबां व मालारामपुरा पुलिस चौकी, रतनपुरा चौराहा, चक हीरासिंहवाला, शाहपीनी-सिंहपुरा, किशनपुरा, इंद्रपुरा तथा लंबीढाब मार्ग के अलावा संगरिया-सादुलशहर रोड पर पुलिस की टीमें नाकेबंदी में जुटी रहीं।


जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
हरियाणा के पंचकुला सेक्टर 7 के क्राइम ब्रांच पुलिस प्रभारी अमन कुमार ने हरियाणा पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गैंगस्टर अंकित भादू के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराया है।


सादुलशहर पुलिस थाना प्रभारी बलराज सिंह मान ने बताया कि हरियाणा पुलिस के अधिकारी अमन कुमार ने मुकदमे में बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचकुला के सेक्टर ५ में दर्ज मुकदमा संख्या २९४ में धारा ३९२ आईपीसी व आम्र्स एक्ट में वांछित अंकित भादू सादुलशहर कस्बे के बाइपास पर अपने किसी साथी से मिलने के लिए रविवार को आएगा।

इस पर वह पुलिस दल के साथ पंचकुला से सादुलशहर आए। इस सूचना के बारे में श्रीगंगानगर के स्पेशल पुलिस दल प्रभारी नरेन्द्र पूनिया को सूचित किया। जिस पर पूनिया अपनी टीम सहित गद्दरखेड़ा तिराहे पर मिले। वहां पर दोनों टीमों ने विचार-विमर्श कर आरोपित की घेराबन्दी की। कुछ समय बाद अंकित भादू अपने साथी सहित गद्दरखेड़ा तिराहे से हनुमानगढ़ रोड़ की तरफ थोड़ा आगे आल्टो गाड़ी से बाहर निकला।

पुलिस दल देखते ही गैंगस्टर सचेत हो गया। पुलिस दल ने उसे पकडऩा चाहा तो भादू ने खेतों भागते हुए पिस्टल से फायर किए, जिसमें एक-एक गोली हरियाणा पुलिस के सिपाही नितेश कुमार व बसन्त कुमार के पास से निकल गई। अंकित भादू को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई, लेकिन वह खेतों पेड़ों की आड़ में भागकर खेत में काम कर रहे काश्तकार की मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। उसने पुलिस दल पर सात राउंड फायर किए।