
jain samaj event by terpanth samaj
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी आंचलिक श्रावक सम्मेलन रविवार को राजवंश गार्डन में हुआ। इस आयोजन को लेकर समाज के बंधुओं में उत्साह कितना था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां दो बार कुर्सियां कम पड़ गईं। एक बार तो 250 कुर्सियां दुबारा मंगवानी पड़ी। इस सम्मेलन में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ,़ अबोहर, फाजिल्का अंचल के 40 से ज्यादा स्थानों से 1000 से अधिक लोग पहुंचे। वक्ताओं ने खासकर समाज की एकता पर बल दिया। आयोजन में महिलाओं की संख्या भी लगभग बराबर सी थी। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष राकेश बोरड़, आंचलिक समिति के अध्यक्ष भोजराज जैन सहित पूरा समाज मौजूद रहा। यह आयोजन समणी निर्वाण प्रज्ञा और समणी मध्यस्थ प्रज्ञा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
अनुशासन व समय का सदुपयोग जरूरी
समणी डॉ. निर्वाण प्रज्ञा ने अनुशासन एवं समय के सदुपयोग को जरूरी बताया। समणी मध्यस्थ प्रज्ञा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से धर्म संघ का महत्व बताया। विधायक कामिनी जिंदल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भण्डारी, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष संजय महिपाल, भाजपा के जिला महामंत्री रमेश राजपाल, आईएएस में चयनित संगरिया के युवक भानु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान समस्त क्षेत्रों के तपस्वियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया। प्रदीप बोरड़, भानु जैन, राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक अरूण बोथरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उकार्यक्रम में विमल कोटेचा, वंदना जैन, रोहित जैन,
मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया, तपोवन प्रन्यास के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल, गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम चितलांगिया,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बंशीधर जिंदल, झांकी वाले बालाजी भजन मंडल के शिवशंकर अग्रवाल, मदनगोपाल अग्रवाल सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं केपदाधिकारी आदि भी मौजूद थे।
Published on:
16 Aug 2016 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
