25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संयुक्त व्यापार मंडल चुनाव कल: अध्यक्षी दौड़ में गुप्ता और मित्तल में कांटेदार रहेगा मुकाबला

Joint Board of Trade Elections: There will be a thorny contest in the presidential race- 92 व्यापारिक संस्थाओं के 184 पदाधिकारी करेंगे वोटिंग

2 min read
Google source verification
संयुक्त व्यापार मंडल चुनाव कल: अध्यक्षी दौड़ में गुप्ता और मित्तल में कांटेदार रहेगा मुकाबला

संयुक्त व्यापार मंडल चुनाव कल: अध्यक्षी दौड़ में गुप्ता और मित्तल में कांटेदार रहेगा मुकाबला

श्रीगंगानगर. संयुक्त व्यापार मंडल के चुनाव रविवार को महावीर दल मंदिर प्रागंण में होंगे। अध्यक्ष पद पर निवज़्तमान अध्यक्ष तरसेम गुप्ता और दवा विक्रेता पाषज़्द ओमप्रकाश मित्तल ओमी के बीच कांटेदार मुकाबला होने के आसार है।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक भूतना और पवन बतरा, महासचिव पद पर नरेश सेतिया और राकेश शमाज़्, उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र गगज़् काका, राज सुखीजा नीटा और मनोज डूंगाबुंगा, कोषाध्यक्ष पद पर कालीचरण अग्रवाल और हरीओम लूथरा, सचिव के दो पदों के लिए राधेश्याम बंसल, निश्चय जनवेजा और राजपाल पपनेजा के बीच रोचक मुकाबला होने के आसार है।

ऑडिटर पद पर नरेन्द्र चौधरी निविज़्रोध चुने गए है। मुख्य चुनाव अधिकारी रामगोपाल पांडूसरिया ने बताया कि 92 व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव कुल मिलाकर 184 मतदाता है। उन्होंने बताया कि रविवार को मतदान सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होगा।

प्रत्येक पद के लिए बैलेट पेपर अलग अलग रंग के छपवाए है। मतदाता अलग अलग पदों के लिए वोट देने के लिए संबंधित पदों के डिब्बे में अपना वोट डाल सकेंगे। संबंधित मतदाता के पास चुनाव पहचान पत्र, आधार काडज़्, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज लाना जरूरी होगा।

दोनों प्रत्याशियों के अपने अपने जीत के दावे किए है। तरसेम गुप्ता का दावा है कि वे पिछले चालीस साल से हर व्यापारी और दुकानदार के साथ विषम परिस्थितियों में खड़े है।

कोरोनाकाल में भी जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बाजार खुलवाने या समय में परिवतज़्न करवाकर दुकानदारों को राहत दिलाने में सक्रिय रहा। व्यापारियों के साथ साथ हर समाज और हर संगठन को सहयोगी रहा हूं।

वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ओमप्रकाश मित्तल के अनुसार दवा कारोबारी ओमी मित्तल की इलाके में व्यापारियों और दुकानदारों से निरतंर संपकज़् रहा। दबंग आवाज के कारण मांगे उठाने में सक्रिय भूमिका। लंबे समय से संयुक्त व्यापार मंडल कागजी बनकर रह गई है, इसका खुद का भवन तक नहीं है। लेकिन अब बदलाव लाएंगे ताकि पूरे व्यापारिक संगठन एक ही छत के नीचे एकत्र हो सके।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग