16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jordan murder case : रेकी करने वाला किशोर जयपुर से निरुद्ध, हर गतिविधि पर रखी नजर

-शहर के एक जिम में हत्या से कई दिन पहले गैंग की ओर से जॉर्डन की दिनरात निगरानी की गई थी।

2 min read
Google source verification
jordan murder case

Jordan murder case : रेकी करने वाला किशोर जयपुर से निरुद्ध, हर गतिविधि पर रखी नजर

श्रीगंगानगर.

शहर के एक जिम में हत्या से कई दिन पहले गैंग की ओर से जॉर्डन की दिनरात निगरानी की गई थी। उसकी प्रत्येक गतिविधियों की जानकारीे मिलने के बाद मौका पाते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप और जवाहरनगर थाना पुलिस की टीमों ने जॉर्डन की रैकी करने वाले एक स्थानीय किशोर को जयपुर से निरुद्ध किया है। इसके साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है और उनको भी नामजद किया जा रहा है।


पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि हत्या के आरोपितों की पहचान अंकित भादू व उसके साथियों के रूप में हुई है। पुलिस की टीमें इनकी तलाश में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में गई थीं। गैंग से संपर्क रखने व हत्या से पहले 24 घंटे जॉर्डन पर नजर रखने तथा उसकी हर गतिविधियों की जानकारी अंकित भादू व गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने वालों की तलाश की गई। जिसमें पुलिस ने पुरानी आबादी इलाके के एक किशोर की पहचान की।

जिसकी संभावित स्थानों पर कई दिन से तलाश की जा रही थी। रविवार को जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन गु्रप व जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक की टीम ने एक किशोर को दस्तयाब कर निरुद्ध किया गया है। पुलिस इस किशोर से गैंग से जुड़े अन्य युवकों की भी जानकारी ले रही हैंं और उनको नामजद किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि निरुद्ध किया गया किशोर के परिजनों की भी अपराध में संलिप्तता खंगाली जा रही है। किशोर अपने परिजनों का मोबाइल ही गैंग को सूचना व जानकरी देने में इस्तेमाल करता था। इसके चलते पुलिस को उसके परिजनों की मिलीभगत होने का संदेह है।


हत्या वाले दिन भी दी थी जॉर्डन के जिम जाने की जानकारी
पुलिस ने बताया निरुद्ध किया गया किशोर पुरानी आबादी इलाके का है और मृतक जॉर्डन भी पुरानी आबादी इलाके का रहने वाला था। यह किशोर उसकी कई दिन से निगरानी कर रहा था और उसके घर में होने, घर से कब-कब बाहर निकलने, जॉर्डन के जाने के स्थानों की जानकारी दी और आखिर में 22 मई को सुबह करीब पांच बजे जॉर्डन के मेटालिका जिम में जाने की भी जानकारी दी थी। किशोर से पुलिस व एसओजी के अधिकारी अंकित भादू गैंग से जुड़े स्थानीय व्यक्तियों की पहचान करवा रही है। इनको नामजद किया जाएगा। किशोर के साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इनकी भी पुलिस को कई दिन से तलाश है।


एक साल से जुड़ा था गैंग से
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निरुद्ध किया गया किशोर करीब एक साल से गैंग से जुड़ा हुआ था और उसने पुलिस को एक साल से भी अधिक समय से गैंग से जुड़े युवकों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है।

सोपू के सदस्यों की पहचान कर रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किशोर से जानकारी जुटाने के बाद स्टूडेंट ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के स्थानीय सदस्यों की भी पहचान की जा रही है। पहचान के बाद इससे जुड़े सदस्यों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोपू के सदस्यों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।