सिद्धूवाला (श्रीगंगानगर). गांव में ठाकुरजी के मंदिर में पांच दिवसीय संगीतमयी नानी बाई का मायरा महोत्सव रविवार को शुरू हुआ। इस उपलक्ष्य में गांव में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नानी बाई का मायरा महोत्सव 25 मई तक आयोजित होगा। इसके तहत प्रतिदिन सुबह-सुबह 11.15 बजे से दोपहर 3.15 तक तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक पुजारी पवन शर्मा व पंडित प्रेम रतन महाराज कथा वाचन करेंगे।