
करवा चौथ में दिखे हाईटैक रंग
-सरगी की थाली को महिलाएं कर रही ड्रेस से मैच,
अनूपगढ़.करवाचौथ का व्रत धीरे-धीरे हाइटैक होता जा रहा है। गल्र्स स्कू ल रोड के दुकानदारों ने करवा चौथ पर्व पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इसमें पर्व पर आधुनिकता का रंग नजर आया।
ेेआधुनिकता केवल कार्यक्रम तक सीमित नहीं थी। व्रत के लिए उपयोग हाने वाली थाली,गिलास तथा लोटे पर महिलाओंने अपना तथा पति का फोटो लगवाया। किसी ने थाली को अपने ड्रेस से मिलती लैश से सजाया वहीं पर्व पर उपहारों के आदान प्रदान का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
मिसेज करवाचौथ तथा सोलह श्रृंगार कार्यक्रम में उत्साह
गल्र्स स्कू ल रोड के दुकानदारों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाआें ने मिसेज करवाचौथ तथा सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता हुई। आयोजकों ने नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, बेस्ट मैकअप, नैचरल ब्यूटी अवार्ड तथा फोटोजेनिक फेस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई । कार्यक्रम ेके निर्णायक मंडल में सीमा चौहान,अनीता जांगिड़ तथा अनुष्का अरोड़ा ने विजेताओं का चयन किया। उन्हें आयोजक दुकानदारों की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
27 Oct 2018 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
