18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ: विदेश में होने पर वीडियो कॉल से किया दीदार

- श्रीगंगानगर से लेकर आस्ट्रेलिया तक करवा चौथ की रही धूम

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर करवा चौथ इस वर्ष भी प्रेम और संबंधों का प्रतीक बना रहा, विशेषकर उन दंपत्तियों के लिए जो दूरियों के कारण एक-दूसरे से मिल नहीं पाए। इलाके में कई महिलाओं ने अपने पतियों का चेहरा देखकर व्रत खोला, मगर कुछ ने दूर रहने के कारण वीडियो कॉल के जरिए अपने पतियों का दीदार किया। पुरानी आबादी सुखवंत सिनेमा के पास वार्ड सत्रह निवासी आयुषी शर्मा ने बताया कि उनकी सगाई आशु कामरा से हुई है जो अभी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हैं। इस विशेष अवसर पर आयुषी ने अपने मंगेतर का दीदार वीडियो कॉल के माध्यम से किया। जैसे ही चाँद का दीदार हुआ, उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क किया और अपनी रस्म को पूरी किया। इस प्रकार, तकनीक ने दूरदराज में रहने वाले दंपत्तियों को भी इस पर्व की खुशी और परंपरा से जोड़े रखा। इस ने एक नई परंपरा को जन्म दिया है, जहां दूरी भी प्रेम और संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती।

दिखाया भारतीय संस्कृति का जलवा

सात समुंदर पार भी करवा चौथ का जश्न मनाया गया, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अद्भुत उदाहरण है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय मूल की महिलाओं ने एकत्रित होकर अपने सुहाग का लंबा जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। वहां के दुर्गा मंदिर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में महिलाओं ने एकसाथ मिलकर पूजा की और कथा सुनने का आनंद लिया। श्रीगंगानगर मूल की सोनिया ने बताया कि इस दौरान आस्था, निराली, पूजा, रंजना, भावना, खुशी, शीतल जैसी महिलाएं, जो अब ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, ने इस पवित्र अवसर की महत्ता को दिखाया। महिलाओं ने चाँद को देखकर अर्घ्य दिया और अपना व्रत खोला, जो उनके पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने का एक सुंदर तरीका है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन था, बल्कि परिवारों के बीच की दूरी को कम करने का एक माध्यम भी बनाया।