श्रीगंगानगर.केंद्रीय विद्यालय संगठन ने साल 2025-26 के होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारणी जारी कर दी है। इसके तहत बाल वाटिका-1 तथा 3 और पहली कक्षा के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जोकि 21 मार्च तक जारी रहेगी। इसके लिए पहली के विद्यार्थियों की पहली चयन सूची 25 मार्च जबकि बाल वाटिका के लिए पहली सूची 26 मार्च को जारी होगी। इसके अलावा दूसरी सूची 2 अप्रेल को जारी की जाएगी। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रहती है तो तीसरी सूची 7 अप्रेल को जारी की जाएगी।
1 सेक्शन में होगा 40 बच्चों का दाखिला
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा की सीटें लॉटरी प्रक्रिया से भरी जाएगी। यहां श्रेणियों के अनुसार सीटों की संख्या आरक्षित होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का दाखिला होता है। इसमें बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए आयु क्रमश: 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होगी।
वंचित वर्ग के लिए 25 फीसदी सीटें
केवी की प्रत्येक कक्षा में सीटों के हिसाब से 27 प्रतिशत सीट पर ओबीसी,15 प्रतिशत पर एससी,7.5 प्रतिशत सीट पर एसटी और 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिलता है।
फैक्ट फाइल
देशभर में कुल केवी -1256
कुल क्षेत्रीय कार्यालय -25
कुल विद्यार्थी - 13,53,129
जयपुर रीजन में कुल विद्यालय -78
गंगानगर में कुल केवी -8
हनुमानगढ़ में कुल केवी -1
प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
केन्द्रीय विद्यालयों की बालवाटिका-1 व 2 तथा पहली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन केवीएस की वेबसाइट पर 21 मार्च तक जारी है। ये आवेदन नि:शुल्क है। बाल वाटिका-2 तथा कक्षा-2 व उससे आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन 2 अप्रेल से शुरू होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 व न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित की गई है।
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर