27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण: हरियाली का दीप जला रहे कुलदीप

विद्यालय और गांव में भी रोपे पौधे, -24 वर्ष स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और पौधारोपण

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्योपुरा बास में हरियाली अलख जगाने वाले पीटीआई कुलदीप सिंह से। उन्होंने 24 वर्ष के अपने कार्यकाल में पौधे रोपे और बच्चों की तरह रख-रखाव किया। पर्यावरण प्रेमी के रूप में पहचान बना चुके कुलदीप का मुख्य उद्देश्य विद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना है। वे अब तक स्कूल और इसके आसपास नीम, शीशम, अशोक आदि के 350 से अधिक पौधे लगा चुके हैं।
  • कुलदीप बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही पेड़-पौधों और हरियाली से प्यार रहा है। जब वे इस स्कूल में आए तो हरियाली कम थी। उन्होंने पौधरोपण को एक मुहिम के रूप में लिया। साथी शिक्षक हनुमान सहित स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी सहयोग किया। अब स्कूल में एक विशेष पार्क बना दिया गया है, जहां विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है। स्कूल में पानी की कमी की थी। अब एक ट्यूबवेल लगा दिया गया है।

रेलवे स्टेशन भी हरा-भरा

  • कुलदीप सिंह बुधरवाली के निवासी हैं जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में 300 पौधे लगाए हैं। वे कहते हैं कि पौधा लगाना आसाना है, उसकी देखभाल मुश्किल है। वे अपने रोपे गए पौधे की नियमित सार-संभाल करते हैं।

आरयूआइडीपी का पौधरोपण : अब तक 34 हजार

  • श्रीगंगानगर.आरयूआइडीपी ने पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाथांवाला में मियावाकी पद्धति से 31 किस्मों के 34 हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं। सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 5030 पौधे, 2021-22 में 6400 पौधे, 2022-23 में 11950 पौधे और 2023-24 में 10191 पौधे लगाए गए। इन पौधों में फलदार वृक्ष में आम, जामून, नीम, बकैन, सांगवान, गुलमोर, शीशम, अशोक और हेज प्रमुख हैं। साथ ही गुलाब जैसे फूलों के पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। इस वर्ष भी तीन हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। हालांकि जगह की समस्या आ रही है।

स्वच्छ व स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित

  • कनिष्ठ अभियंता सरोज पंवार ने बताया कि इन पौधों को मियावाकी पद्धति से तीन अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है, जिससे पौधों की जड़े अच्छी तरह से विकसित हो सकें। अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं।

फतूही के युवा कर रहे फतेह

  • फतूही के युवाओं के संगठन द क्लब ऑफ यूथ स्पिरिट फतूही के प्रयास क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण में यादगार योगदान दे रहे हैं। क्लब के अनिल कलवाणिया ने बताया कि टीम में 100 से ज्यादा सदस्य हैं। यह टीम 40 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं। इनमें से 30 हजार पौधे लहलहा रहे हैं। अब फतूही रेलवे स्टेशन और नहर किनारों पर जगह मिली है। इस बार एक साथ 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग