25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन का आखिरी दिन

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news  

2 min read
Google source verification
 Last Day

शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन का आखिरी दिन

शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन का आखिरी दिन

आज

-इस सीजन में 11 लाख 37 हजार क्विंटल हुई गन्ना पिराई, दो दिन से बंद पड़ी थी शुगर मिल

श्रीगंगानगर. नई शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन का मंगलवार को आखिरी दिन होगा। इस बीच मिल प्रबंधन ने शाम चार बजे तक गन्ना लेने का निर्णय किया है। शुगर मिल प्रबंधन ने सोमवार को द्वितीय नोटिस जारी कर गन्ना उत्पादक किसानों से कहा कि मंगलवार शाम चार बजे तक मिल में गन्ना की आपूर्ति की जा सकती है। इसके बाद शुगर मिल प्रबंधन किसानों से गन्ना की आपूर्ति नहीं लेगा। गन्ना की आपूर्ति कम होने की वजह से रविवार व सोमवार को शुगर मिल में गन्ना पिराई बंद पड़ी है। अब कुछ ट्रॉलियां गन्ने की आपूर्ति हुई है। इसके बाद मिल प्रबंधन ने सोमवार शाम को फिर से मिल में गन्ना पिराई शुरू की जाएगी। मंगलवार तक पूरा गन्ना की पिराई की जाएगी। इसके बाद शुगर मिल में इस सीजन की गन्ना पिराई बंद कर दी जाएगी। इस सीजन में अभी तक 11 लाख 37 हजार क्विंटल गन्ना पिराई हुआ है। चीनी की रिकवरी 11 प्रतिशत तक आ रही है। औसत चीनी की रिकवरी 9.00 प्रतिशत आ रही है। उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन शुरू हुआ है। पिछले सीजन में सात लाख 73 हजार क्विंटल गन्ना पिराई हुई थी।

31 मार्च तक 32 करोड़ का भुगतान

शुगर मिल अधिकारियों का कहना है कि 31 मार्च तक गन्ना उत्पादक किसानों को 32 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। अब शुगर मिल का सीजन समाप्त होते ही शेष किसानों को गन्ना का भुगतान कर दिया जाएगा। मिल प्रबंधन ऑनलाइन किसानों को गन्ना का भुगतान करती है। शुगर मिल में अभी तक 99 हजार 225 क्विंटल चीनी बनाई गई है और डिस्टलरी में 2 लाख 60 हजार लटर स्प्रिट तैयार की गई है। इस बीच शुगर मिल ने 23 लाख 358 यूनिट बिजली उत्पादन कर आगे बिक्री की गई है।


11 लाख 37 हजार क्विंटल गन्ना पिराई हुई है। शुगर मिल में अब गन्ना आपूर्ति कम हो चुकी है। जिन किसानों को गन्ना के लिए पर्ची दी गई थी वो किसान मंगलवार शाम चार बजे तक मिल में गन्ना लेकर आ सकते हैं। इसके बाद गन्ना पिराई सीजन समाप्त हो जाएगा।

सुभाषचंद्र शर्मा, महाप्रबध्ंाक, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड श्रीगंगानगर।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग