27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 5वीं बोर्ड परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट, जानें एडमिट कार्ड से लेकर अन्य जरूरी बातें

Rajasthan Board 5th Class Admit Card 2024 : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर जारी कर दिए हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने सभी संस्था प्रधानों व पीइइओ को विद्यालय लॉगिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Board 5th Class Admit Card 2024 : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर जारी कर दिए हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने सभी संस्था प्रधानों व पीइइओ को विद्यालय लॉगिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए हैं। पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रेल से शुरू होकर 4 मई तक तक चलेगी। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले के 641 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। परीक्षा में दोनों जिलो में 30 हजार 729 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी। हालांकि लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा के टाइम-टेबल में बदलाव किया गया था। गौरतलब है कि प्रदेश के 18 हजार 954 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। परीक्षा में पूरे राज्य में 14 लाख 60 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है।

यूं हल करना होगा पेपर

पांचवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को बुकलेट में ही प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे। वैकल्पिक प्रश्नों के साथ अति लघुत्तरात्मक प्रश्नों के नीचे ही दिए गए स्थान में उत्तर देने होंगे।

यह रहेगा टाइम टेबल

चूनावढ़ डाइट के अनुसार 30 अप्रेल को अंग्रेजी,1 मई को हिंदी, 2 मई को गणित,3 मई को पर्यावरण अध्ययन तथा 4 मई को विशेष विषय संस्कृत,उर्दू तथा सिंधी विषय की परीक्षा होगी।

पांचवीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा जिले में 641 परीक्षा केंद्रों पर होगी तथा परीक्षा को लेकर चूनावढ़ डाइट की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है।
गिरजेशकांत शर्मा,डीइओ,(प्रारंभिक व माध्यमिक)
शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।