रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). नई धान मंडी में गुरुवार दोपहर मंडी के मुख्य गेट के पास ट्रक ड्राइवरों व पल्लेदारों के बीच विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पल्लेदारों ने ट्रक पूरा लोड कर दिया गया था लेकिन अंतिम ढांग को पूरा करते समय किसी बात को लेकर ट्रक ड्राइवर और पल्लेदार के बीच में कहा सुनी हो गई। आपसी बोलचाल से शुरू हुआ विवाद दोनों पक्षों में लाठी-भाटा जंग में तब्दील हो गया। एक तरफ पल्लेदार मजदूर हो गए वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर ने भी अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों में दोपहर को ही इस घटना के दौरान तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। इसके विरोधस्वरूप ट्रक ड्राइवरों ने लोडिंग का काम बंद कर दिया। इससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश की। इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सिंघल और नई धान मंडी के व्यापारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। वहीं घटना को लेकर किसी प्रकार की कानूनी कारवाई के लिए परिवाद नहीं दिया है।