
lawrance bishnoi threaten salman khan
श्रीगंगानगर. जोधपुर में फ़िल्म कलाकार सलमान खान को पिछले दिनों लारेंस की ओर से मारने की धमकी के बाद प्रदेश भर की पुलिस सतर्क हो गई है। इस गैंग के एक कुख्यात बदमाश के पंजाब से श्रीगंगानगर होते हुए जोधपुर जाने की संभावना को लेकर पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। जिले पुलिस की ओर से नाके बन्दी भी कराई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जोधपुर में गैंग के एक जने ने पुलिस हिरासत में ही फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इस मामले गैंग के एक कुख्यात बदमाश काली के पंजाब से जोधपुर जाने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर पंजाब सीमा से लगते राजस्थान के जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
Video: स्वच्छता रैंकिंग नंंबर वन के लिए इंदौर की तर्ज पर काम करना होगा
पुलिस को काली के श्रीगंगानगर होते हुए जोधपुर पहुँचने की आशंका है। इसको लेकर यहां की पुलिस पंजाब पुलिस से सम्पर्क बनाए हुए है। पंजाब में इसके खिलाफ कई मामले है और यह वहाँ का वांटेड अपराधी है। पुलिस की ओर से यहां नाके बन्दी कराई जा रही है। पुलिस की ओर से नाकों व अन्य पुलिसकर्मियों को काली का फोटो भी मुहैया कराया गया है।
Read More:-
Published on:
08 Jan 2018 12:39 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
