अनूपगढ़. दूषित पेयजल दिखाते पार्षद।अनूपगढ़. जलदाय विभाग की तरफ से पेयजल सप्लाई के लिए डाली गई भूमिगत पाइपलाइन में कई स्थानों पर लीकेज होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। इसी के साथ-साथ लीकेज के कारण दूषित पेयजल भी सप्लाई हो रहा है। कस्बे के मुख्य बाजार गौरव पथ सहित अन्य स्थानों पर लीकेज देखे जा सकते है। जिस स्थान पर लीकेज होता है, उस स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढा बन जाता है। जिससे आस-पास के दुकानदारों तथा राहगीरों को परेशानी होती है।
दुकानदार गोल्डी ने बताया कि कई बार दुकानदारों ने लीकेज से होने वाली परेशानियों के संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लीकेज को सही नहीं किया गया। लीेकेज के कारण कई बार घरों में दूूषित एवं बदबूदार पानी सप्लाई हो जाता है। बुधवार को भी कस्बे के वार्ड नम्बर १२ के घरों में गंदा पानी आने पर वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद भूपेंद्र सिंह को अवगत करवाया। सूचना पर पार्षद वार्डवासियों के साथ जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और दूषित पानी की सप्लाई आने के संबंध में भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र भारद्वाज, मुकेश चावला, भूराराम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के समक्ष रोष प्रकट किया। पार्षद सिंह ने बताया कि अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वार्डवासी गंदे पानी के सेवन करने से होने वाली पीलीया जैसी कई बीमारियों से ग्रस्त हो सकते है। जलदाय विभाग के जेईएन अनिल देव ने बताया कि पेयजल सप्लाई का कोई कनेक्शन लीक होने की वजह से यह समस्या आ रही है। लीकेज को सही करवाया जा रहा हैं। उन्होंनें बताया कि मुख्य बाजार में जो लीकेज है,वह ओवर हैड टैंक को भरने वाली पाइप लाइन में है,जल्द ही सभी लीकेज को सही करवाया जाएगा। उन्होंने वार्ड पार्षद और वार्डवासियों का आश्वस्त किया है कि पूरे वार्ड में टीम को भेजकर जांच करवाई जाएगी और जो भी कनेक्शन लीक पाया जाता है उसे तुरंत प्रभाव से सही करवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।