
एआई तस्वीर
राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत व्याख्याता मुकेश को छात्रा से अनुचित व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने यह कार्रवाई छात्रा से मोबाइल नंबर मांगने और एकांत में संबंध बनाने का दबाव डालने के आरोपों के आधार पर की है।
विभाग के अनुसार छात्रा को विद्यालय परिसर में अकेले देखकर व्याख्याता ने उस पर मानसिक दबाव बनाया। इसके बाद निपुण मेला के दौरान हुई घटना की शिकायत पर सीबीइओ रायसिंहनगर द्वारा कराई गई विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर किया गया है। साथ ही सीबीइओ को उसे ऑनलाइन रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें
माध्यमिक शिक्षा निदेशक जाट ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय जांच में व्याख्याता के अलावा वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार, संजय और पीटीआई मनिंदर के खिलाफ भी आरोप आंशिक रूप से सही पाए गए हैं। हालांकि पीटीआई को छोड़कर तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने पहले ही पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Updated on:
10 Jul 2025 07:07 pm
Published on:
10 Jul 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
