23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

125 ट्रॉली मिट्टी भर्ती से किया स्कूल का समतलीकरण

कृष्ण चौहान-शाला स्टॉफ और ग्रामीणों की एकजुटता ने दिलाई समस्या से निजात-67 आरबी स्कूल परिसर में ठहरता था तीन-चार फीट तक बारिश का पानी

2 min read
Google source verification
125 ट्रॉली मिट्टी भर्ती से किया स्कूल का समतलीकरण

125 ट्रॉली मिट्टी भर्ती से किया स्कूल का समतलीकरण

शाला स्टॉफ और ग्रामीणों की एकजुटता ने दिलाई समस्या से निजात,125 ट्रॉली मिट्टी भर्ती से किया स्कूल का समतलीकरण

-67 आरबी स्कूल परिसर में ठहरता था तीन-चार फीट तक बारिश का पानी

श्रीगंगानगर.कुछ अलग करने का जुनून व जज्बा हो तो बहुत कुछ किया जा सकता है, रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र के गांव 67 आरबी के विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल की दशा को बदलने की मुहिम शुरू की है। बता दें कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर गांव से बहुत नीचा बना हुआ था। इस कारण हर वर्ष बारिश के मौसम में विद्यालय परिसर में तीन-चार फीट तक पानी भर जाता था। हाल ही में हुई बारिश से विद्यालय परिसर पानी से लबालब हो गया। स्कूल परिसर पानी से लबालब होने पर विद्यालय स्टाफ व करीब 135 बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बारे में अध्यापक लक्ष्मण भाटी ने बताया कि स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों से चर्चा कर सहमति बनने पर विद्यालय में बारिश के पानी की गंभीर समस्या से निजात के लिए करीब तीस हजार रुपए के जनसहयोग से मिट्टी भर्ती करवाने का निर्णय किया।

--------
-एकजुट हुए ग्रामीण,शारीरिक और आर्थिक सहयोग से हुआ समस्या समाधान

इस विद्यालय परिसर में 125 ट्रॉली मिट्टी डालने का कार्य पर करीब तीस हजार रुपए की राशि खर्च हुई। स्कूल परिसर में ग्रामीण ओमप्रकाश खत्ती व हरीराम खत्ती ने दो दिन तक अपना ट्रेक्टर लगाकर मिट्टी समतलीकरण कार्य में सहयोग किया। गांव के एक किसान तरसेम सिंह ने अपने खेत से जेसीबी से मिट्टी की सवा सौ टॉलियों भरवाने का खर्च खुद वहन किया।

-शिक्षा व खेल में भी अव्वल, 4 बेटियां स्टेट प्लेयर
इस विद्यालय परिसर में करीब सौ से अधिक पौधे लगे हुए हैं। पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। अब बारिश का मौसम है और इसमें भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा-परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। खेलकूद में भी स्कूल की बेटियां टेबल टेनिस में स्टेट तक खेल कर आई है। पिछले वर्ष दो और इससे पहले चार बेटियां स्टेट खेलकर आई थी।

-------

गांव में अधिकांश लोग खेतीवाड़ी व मजदूरी से जुड़े हुए हैं। विद्यालय में 135 बच्चों का नामांकन है। विद्यालय के छोटे से छोटे कार्य में सभी ग्रामीणों का उल्लेखनीय योगदान रहता है।
पवन कुमार,प्रधानाध्यापक,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 67 आरबी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग