सूरतगढ़ थर्मल(श्रीगंगानगर) . सूरतगढ़ तापीय परियोजना की निकटवर्ती ग्राम पंचायत सोमासर से हनुमानगढ़-पल्लू मेगा हाइवे को जोडऩे वाली कालूसर लिंक सडक़ पर बारिश से आये कटाव व सडक़ जगह-जगह टूटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त सडक़ से आए दिन हादसे हो रहे हैं। गौरतलब है कि कालूसर फांटे के नजदीक सडक़ के बीचोंबीच बारिश से आए कटावों तथा करीब 10 मीटर सडक़ धंसने से विगत 13 जुलाई की रात्रि को दो बाइक सवार गिर कर गंभीर घायल हो गए थे। करीब पांच वर्ष पूर्व इसी सडक़ पर वाहन अनियंत्रित होने से तीन लोगों की जान चली गई थी। सोमासर निवासी जसराम बुंगालिया, प्रेम सहारण, घनश्याम रोझ ने बताया कि थर्मल सहित करीब आधा दर्जन गांवों को हनुमानगढ़ पल्लू मेगा हाइवे से जोडऩे वाली इस लिंक सडक़ पर कालूसर फांटे के नजदीक कटाव आने से करीब 10 मीटर सडक़ पांच फीट गहराई तक धंस गई है। जिसके कारण मजबूरन वाहन चालकों को साइड के रेतीले मार्ग से गुजरना पड़ता है। इस कारण वाहन अनियंत्रित होने का खतरा बना रहता है। वहीं रात्रि के समय वाहन चालक इन कटाव से हादसे का शिकार हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद सडक़ की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। हादसों से बचाव के लिए ग्रामीणों ने कटाव के आगे झाडिय़ां व लाल कपड़ा लगाया है।